टीवी के पॉपुलर होस्ट मनीष पॉल (Maniesh Paul) ने हाल ही में अपना जन्मदिन मनाया। 31 जुलाई 1981 को दिल्ली में जन्मे ये एक्टर कई फेमस रियलिटी शो का हिस्सा रह चुके हैं और बतौर होस्ट उन्हें काफी पसंद किया जाता है। ये कई फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं। इन सबके अलावा, ये एक्टर ‘साइंस ऑफ स्टूपिड’ में भी दिखे थे, जो दूसरे देशों में भी काफी हिट रहा था।
हर बार मनीष पॉल (Maniesh Paul Birthday Celebration) अपना जन्मदिन कुछ खास तरीके से मनाते नजर आते हैं। एक साल जहां, उन्होंने अपना बर्थडे गुरूग्राम के एक ओल्ड एज होम में बिताकर मनाया था वहीं, एक बार उन्होंने अपने इस खास दिन को गुरुद्वारा में लोगों की सेवा करके बिताया। इस बार भी एक्टर ने अपने जन्मदिन को कुछ यूं ही खास तरीके से सेलिब्रेट किया।
अपने जन्मदिन पर ये एक्टर फैमिली के साथ सिंगापुर में मौजूद थे। इस मौके को उन्होंने वहां के गरीब बच्चों के साथ मनाया। मनीष पॉल ने एक एनजीओ के 40 गरीब बच्चों को वहां के एक एंटरटेनमेंट हब में लेकर गया जहां पर उन्होंने उनके साथ खूब मस्ती की। इस बारे में एक्टर ने बात करते हुए बताया-
हर साल मैं अपने जन्मदिन पर कुछ अलग करना चाहता हूं। मुझे ऐसे लोगों के साथ वक्त बिताकर अच्छा लगता है। इस साल ये आईडिया मुझे एक एनजीओ से आया जिसने मुझसे कॉन्टेक्ट किया था। यहां के बच्चे मुझे बहुत पसंद करते हैं और इसकी वजह शायद मेरा शो साइंस ऑफ स्टूपिड है। ये इनके बीच काफी फेमस है।
देखिए इस सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें…
आगे एक्टर ने बताया कि बच्चों ने उनसे खूब बातचीत की और कई सवाल पूछे। बच्चों ने उनसे पूछा कि वो बचपन में कैसे थे? क्या वो शरारती थे? उनका दिल्ली से मुंबई तक का सफर कैसा रहा? एक्टर ने बताया कि वो बच्चों के सवाल से काफी प्रभावित हुए और उनके साथ वक्त बिताकर उन्हें बेहद अच्छा लगा।
एक्टर ने अपना हॉलिडे प्लान शेयर करते हुए बताया कि वो काम से कुछ दिन का ऑफ लेंगे और अपनों के साथ वक्त बिताएंगे। उन्होंने कहा कि उन्हें मालूम है कि ये एक छोटा हॉलिडे है और उनकी वाइफ ने सरप्राइज प्लान किया था। गौरतलब हो कि फिलहाल मनीष पॉल नच बलिए 9 होस्ट (Nach Baliye 9) करते नजर आ रहे हैं।
देखिए मनीष पॉल से जुड़ा ये खास वीडियो…