एक्टर मनीष पॉल का नया लुक देखकर हैरान हो जाएंगे आप, क्या किसी फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं स्टेज के सुल्तान

मनीष पॉल का अब इंटरेस्टिंग लुक सामने आया है। इस लुक में वह काफी सज्जन टाइप के आदमी दिख रहे हैं। मनीष पॉल (Maniesh Paul Looks) को एक चेवरोन स्टाइल वाली मूंछें और एक अलग हेयर स्टाइल में दिख रहे हैं।

  |     |     |     |   Updated 
एक्टर मनीष पॉल का नया लुक देखकर हैरान हो जाएंगे आप, क्या किसी फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं स्टेज के सुल्तान
एंकर-एक्टर मनीष पॉल।

एक्टर, एंकर और होस्ट मनीष पॉल (Maniesh Paul)  ने टीवी के साथ-साथ बॉलीवुड में काफी पॉपुलेरिटी हासिल की है। उन्होंने अपनी एक्टिंग, परफॉर्मेंस और ऑन स्टेज मजाकिया अंदाज से लोगों को आकर्षित किया है। हाल ही में, मनीष पॉल को भारत में स्टेज का सुल्तान (Sultan of stage in India) कहा जाता है। मनीष पॉल का अब इंटरेस्टिंग लुक सामने आया है। इस लुक में वह काफी सज्जन टाइप के आदमी दिख रहे हैं।

मनीष पॉल (Maniesh Paul Looks) को एक चेवरोन स्टाइल वाली मूंछें और एक अलग हेयर स्टाइल में दिख रहे हैं। यहां तक कि उनके कपड़े भी अलग दिख रहे हैं। उन्होंने एक चेकर्ड शर्ट के ऊपर एक स्लीवलेस स्वेटर पहना हुआ था, वह एक देहाती की तरह दिख रहे थे। इस नए लुक में एक्टर-होस्ट स्टेज पर काफी धांसू दिख रहे हैं। उनके इस लुक ने सबको हैरानी में डाल दिया है। क्या यह उनकी नई फिल्म का लुक् हैं या फिर किसी शो का?

क्या किसी फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं मनीष पॉल

मनीष पॉल (Maniesh Paull Films) के इस लुक को देखने के बाद लोग जानने के लिए बेसब्र हो रहे हैं कि ये लुक फिल्म कथा का रीमेक और जट एंड जूलियट के रीमेक का है। आखिर में ये न्यू लुक किसके लिए है? हालांकि उनके इस लुक को देखकर लगता है कि वह इस आउटफिट में किसी शो को तो होस्ट नहीं कर सकते हैं? तो क्या वह कोई नई फिल्म में काम कर रहे हैं?  इसका खुलासा तो अब खुद मनीष पॉल ही करेंगे। उनके हाथ कोई नई फिल्म लगी है या फिर किसी नए शो को होस्ट करने जा रहे हैं।

यहां देखिए मनीष पॉल की तस्वीरें-

तापसी पन्नू ने बताई अपने नाम की स्पेलिंग बदलने की इंटरेस्टिंग वजह

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: रमेश कुमार

जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।

ramesh.kumar@hidirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags:

Leave a Reply