सृष्टि रोड के संग ब्रेकअप से नहीं उभर पाए हैं मनीष नागदेव, ले रहे हैं डॉक्टर्स की मदद

मनीष नागदेव (Manish Naggdev) के माता-पिता, जो अपने बेटे को लेकर चिंतित हैं उनका कहना है कि तनाव को दूर करने के लिए परामर्शदाताओं से मदद लेना बिल्कुल गलत नहीं है। यहां पढ़ें

मनीष नागदेव और सृष्टि रोड (Hindi Rush)

मनीष नागदेव (Manish Naggdev) तब सुर्ख़ियों में आ गए जब उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर सृष्टि रोड (Srishty Rode) के साथ अपने ब्रेअकप की असली वजह बताते हुए 4 पेज का एक ओपन लेटर लिखा| अब, एक तरफ जहां सृष्टि रोड (Srishty Rode) अपनी लाइफ में आगे बढ़ चुकी है और खुद को काम और ट्रेवलिंग में व्यस्त रखकर इस स्थिति से निपटने की कोशिश कर रही है, वहीँ ब्रेक-अप के तनाव ने मनीष को बड़े पैमाने पर प्रभावित किया है। रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि मनीष नागदेव ने कुछ महीनों से ठीक से खाना नहीं खाया है ना ही वो सो पा रहे हैं और लो प्रोफाइल बनाए हुए है।

यही नहीं, स्पॉटबॉय इ के रिपोर्ट्स की मानें तो वो इस सिचुएशन से निकलने के लिए वो काउंसलिंग ले रहे हैं| इस मामले की पुष्टि करने के लिए जब स्पॉटबॉय इ ने मनीष से संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि इस कठिन दौर से गुजरने के लिए वो कॉन्सलिंग ले रहे हैं| उन्होंने बताया, “हां, मैंने सप्ताह में एक बार काउंसलिंग और थेरेपी शुरू कर दी है।” इसके बाद उनसे पूछा गया कि क्या वो काम में बिज़ी होकर इस परिस्थीति से बाहर होने की कोशिश कर रहे हैं? इसपर उन्होंने कहा, “नहीं, फिलहाल मैंने काम शुरू नहीं किया है, अभी प्रोड्यूसर्स से नहीं मिल रहा हूँ|”

इससे पहले, अपनी सगाई टूटने के बारे में बात करते हुए, मनीष ने कहा था, “कुछ भी गलत नहीं हुआ था। जिस पल वह बिग बॉस 12 के घर से बाहर आई थी, तीन दिनों के अंदर ही उन्होंने इस रिश्ते को खत्म करने की बात कही| उन्होंने कहा कि वो अलग होना चाहती है क्योंकि अब चीजें उसके फेवर में हैं और सभी चीजें पॉसिटिव तरीके से काम कर रही हैं इसलिए अब वो रिलेशनशिप में नहीं रहना चाहती हैं| और आपको ध्यान दिला दूँ , उसने फोन कॉल पर ये सब बातें मुझसे कहीं| मैंने उससे कहा चलो बैठो और तब बात ,करते हैं लेकिन उसने कहा , “मैं तुमसे अलग हूं, अब क्या बात करना बाकी है?”

यहां देखिये पूरा इंटरव्यू-

 

श्रेया दुबे :खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।