मनीष पॉल लौटे वापस इंडियन आइडल के शो पर होस्ट की भूमिका में नजर आएंगे

आदित्य होस्ट के तौर पर अब ज्यादा दिन नहीं दिखेंगे कहा जा रहा था कि शो में मनीष पॉल (Manish Paul) की वापसी होने वाली है। लेकिन अब ये बात पूरी तरह से कन्फर्म हो गया है. शो अब और भी इंट्रेस्टिंग होनेवाला है

मनीष पॉल फोटो (इंस्टाग्राम)

इंडियन आइडल 11 की जज नेहा कक्कड़ (Neha kakkar) है जिन्होंने शो पर अपनी मुस्कान से 4 चाँद लगाए रक्खा है और ये भी कहा जाता है नेहा ही फैंस की वो अट्रैक्शन है जिनकी वजह से यह शो और सुर्खियों में चल रहा है और मीडिया हेडलाइंस में भी शामिल है।

इंडियन आइडल 11 में होस्ट के तौर पर आदित्य नारायण (Aditya Narayan) सभी को एंटरटेन कर रहे हैं लेकिन खबरो के अनुसार ऐसी खबर चल रही थी आदित्य होस्ट के तौर पर अब ज्यादा दिन नहीं दिखेंगे कहा जा रहा था कि शो में मनीष पॉल (Manish Paul) की वापसी होने वाली है। लेकिन अब ये बात पूरी तरह से कन्फर्म हो गया है।

इसीलिए आदित्य शो से अब निकल रहे है। इंडियन आइडल 10 के होस्ट रह चुके मनीष पॉल ने हालही में मीडिया इंटरैक्शन के दौरान कहा : मै बहुत अच्छा फील कर रहा हु इंडियन आइडल के मंच पर वापस आकर मै इस बार भी बहुत एक्ससिटेड हु इस बार भी मै बहुत एन्जॉय करना चाहता हूँ। इस बार के सीजन भी में बेमिशाल सिंगर्स आए हैं इस बार का कम्पटीशन भी देखना बहुत ही इंट्रेस्टिंग होगा।

इस वीकेंड शो में आदित्य नारायण शो की जज नेहा कक्कड़ के साथ फ्लिर्टिंग करते नजर आएंगे और उनको शादी के लिए प्रोपोज़ भी करते दिखेंगे और अगले हफ्ते से शो पर मनीष होस्ट के तौर पर दिखाई देंगे।

हलाकि अभी हम ये पूरी तरह नहीं कह सकते कि आदित्य शो से पूरी तरह निकल जाएंगे हो सकता है भविष्य में शो पर वापस होस्ट के तौर पर नज़र आए।

बता दे मनीष से पहले भी जय भानुशाली (Jay bhanushali) के होस्ट के तौर पर आदित्य को रेप्लस करने कि खबर आर ही थी। लेकिन जय से खबर मिली ऐसी कोई बात नहीं है वो शो पर सिर्फ 2 एपिसोड में होस्ट बनकर आएंगे। और बात जहा तक शो की करे तो हर साल की तरह शो की साल भी अच्छी टी आर पी कर रहा है और कंट्स्टेंस के बिच सुरों का जंग देखने मिल रहा।

देखे हिंदी रश की ताज़ा वीडियो