साल 2018 में भारत में मी टू मूवमेंट (Me Too Movement In India) की शुरुआत हुई और बॉलीवुड-टीवी सहित कई इंडस्ट्री के लोगों का नाम सामने आया। इनमें एक म्यूजिक कंपोजर और इंडियन आइडल जज अनु मलिक (Anu Malik) नाम भी शामिल था। अनु मलिक पर सिंगर स्वेता पंडित ने यौन दुर्व्यवहार का आरोप लगाया था। सिंगर के आरोप लगाने के बाद सोनी चैनल ने अनु मलिक को शो से बाहर निकाल दिया। सिंगर सोना महापात्रा ने साल 2018 में इस मामले में अपने विचार रखे थे।
एक बार फिर अनु मलिक की टीवी पर वापसी हो रही है। वह बच्चों की सिंगिंग रियलटी शो सुपरस्टार सिंगर (Superstar Singer) में जज बनकर आऩे वाले है। इस पर सोना महापात्रा ने सोशल मीडिया पर कमेंट किया है। दरअसल, अनु मलिक ने टीवी पर वापसी करने के बाद एक बयान में कहा कि उन्हें नहीं पता की उन्हें अचानक शो से बाहर क्यों निकाला गया। इस पर सोना महापात्रा ने श्वेता पंडित और अन्य लोगों द्वारा लगाए गए आरोपों को कोट किया, जिसमें अनु मलिक पर यौन दुर्व्यवहार का आरोप लगा था।
यहां देखिए सोना महापात्रा का ट्वीट-
सोना महापात्रा (Sona Mahapatra) ने लिखा,’यही कारण है, जिसकी वजह से तुम्हें बाहर निकाला गया था।’ सोना महापात्रा यही नहीं रुकीं। उन्होंने चैनल पर सवाल उठाए और श्वेता पंडित के अनु मलिक पर लगे आरोपों को दोबारा कोट किया। उन्होंने चैल और अनु मलिक लिखा,’एक और कारण है और ये नंबर बढ़ते जाएंगे अनु मलिक। सुपरस्टार के प्रोड्यूसर और सोनी टीवी ध्यान रखिए आपके शो में 2 साल से 15 साल तक बच्चे हैं। सिंगर श्वेता पंडित अनु मलिक को पीडोफाइल (बच्चों के साथ यौन संबंध बनाने वाल) बुलाती हैं।
बॉलीवुड में फिर आई मी टू मूवमेंट की बयार, तनुश्री दत्ता अमेरिका में कर रही हैं ये काम
यहां देखिए, बहन तनुश्री दत्ता के समर्थन में पहली बार इशिता दत्ता ने ‘मी टू’ पर तोड़ी चुप्पी…