स्वयंवर के बाद मीका सिंह और आकांक्षा पुरी की पहली डेट, सामने आया ये वीडियो ….

शो 'स्वयंवर: मीका दी वोहती' में सिंगर मीका सिंह (Mika Singh) अपनी वोहती यानी अपनी दुल्हनिया की तलाश कर चुके हैं. इस दौरान सिंगर मीका सिंह (Mika Singh) अपनी वोहती यानी अपनी दुल्हनिया के साथ आये नजर.

Mika Singh and Akanksha Puri

टीवी शो ‘स्वयंवर: मीका दी वोहती’ में सिंगर मीका सिंह (Mika Singh) अपनी वोहती यानी अपनी दुल्हनिया की तलाश कर चुके हैं. रविवार को खत्म हुए इस शो में मीका को जीतने वाली कोई और नहीं बल्कि मीका (Mika Singh) की अच्छी दोस्त आकांक्षा पुरी (Akanksha Puri) हैं. मीका ने शो में अपनी दुल्हन के रूप में आकांक्षा पुरी (Akanksha Puri) को चुना. दोनों साथ काफ़ी खुश नजर आते हैं. हाल ही में दोनों को एक साथ मुंबई के एक रेस्टोरेंट में स्पॉट किया गया.

मीका और आकांक्षा साथ आये नजर :

हाल ही में सिंगर मीका सिंह (Mika Singh) अपनी वोहती यानी अपनी दुल्हनिया आकांक्षा पुरी (Akanksha Puri) के साथ मुंबई के एक रेस्टोरेंट पहुंचे थे जहाँ दोनों को एक साथ देखा गया. इस दौरान मीका (Mika Singh) नीले रंग की शर्ट और ब्लैक कलर के कोट- पैंट में दिखें. वहीं आकांक्षा (Akanksha Puri) पिंक कलर की डीप नेक शार्ट ड्रेस में नजर आईं . यहां देखें वीडियो,

https://www.instagram.com/reel/Cgdmd2cAfpP/?utm_source=ig_web_copy_link

पारस छाबड़ा को कर चुकी हैं डेट :

आकांक्षा पुरी (Akanksha Puri) के काम की बात करें तो उनको दक्षिण मे कुछ टेलीविजन शो और फिल्मों में देखा गया है। आकांक्षा पुरी शो ‘विघ्नहर्ता गणेश’ में देवी पार्वती की भूमिका में नजर आई थीं. देवी पार्वती के किरदार में आकांक्षा को काफी पसंद किया गया. वहीं निजी जिंदगी की बात करें तो आकांक्षा पुरी (Akanksha Puri) इससे पहले बिग बॉस 13 फेम पारस छाबड़ा को भी डेट कर रही थीं लेकिन इनका ये रिश्ता काफी दिन तक टिका नहीं.

 

‘खतरों के खिलाड़ी 12’ में नजर आने वाली कनिका मान का ग्लैमरस अंदाज़ है कातिलाना!

 

बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:

Shikha Trivedi :हम उत्तर प्रदेश के लखनऊ जिले से हैं. मौजूदा समय में करीब पांच साल से पत्रकारिता जगत में खुद के काम को बेहतर बनाने की कोशिश जारी है. वर्तमान में मनोरंजन जगत से नवीनतम समाचारों और रुझानों को कवर करने के लिए काम कर रहे हैं, साथ ही खुद के काम और बॉलीवुड की दुनिया से काफी लगाव सा है. हमारी संस्था हिंदीरश ने हमारे काम की सराहना की है, इसलिए हम और बेहतर करने की लगन में हैं. फिलहाल उत्तर प्रदेश के होने के कारण थोड़ा बहुत राजनितिक जगत से भी लगाव है.