मिले जब हम तुम 2 वेब सीरिज के रूप में बनाई जाए : अर्जुन बिजलानी

अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani) ने कई किरदार निभाए हैं, लेकिन कॉलेज ड्रामा 'मिले जब हम तुम' (Mile Jab Hum Tum) में उनका निभाया किरदार आज भी लोगों को याद है। इसमें वे मयंक नामक कॉलेज स्टूडेंट बने थे जो बहुत कम बोलता है।

  |     |     |     |   Updated 
मिले जब हम तुम 2 वेब सीरिज के रूप में बनाई जाए : अर्जुन बिजलानी

अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani) ने कई किरदार निभाए हैं, लेकिन कॉलेज ड्रामा ‘मिले जब हम तुम’ (Mile Jab Hum Tum) में उनका निभाया किरदार आज भी लोगों को याद है। इसमें वे मयंक नामक कॉलेज स्टूडेंट बने थे जो बहुत कम बोलता है। हाल ही में अर्जुन ने अपने इस शो की को-स्टार रति पांडे को उनके जन्मदिन पर बर्थडे ग्रीटिंग भेजा। रति ने ‘मिले जब हम तुम’ में नुपूर नामक किरदार निभाया था जो अर्जुन का ऑन स्क्रीन लव-इंटरेस्ट थीं। अर्जुन ने ग्रीटिंग के साथ इस शो की कुछ फोटो भी भेजी और इससे कई पुरानी यादें ताजा हुईं।

अर्जुन के फैंस अक्सर कमेंट करते रहते हैं कि वे अर्जुन और रति को एक बार फिर साथ में देखना चाहते हैं। अर्जुन का मानना है कि इस शो का दूसरा सीज़न लाया जाना चाहिए और यह एक बेहतरीन आइडिया है। वे कहते हैं ‘यह दिखाना रोचक होगा कि 15 वर्षों बाद शो के चार मुख्य किरदार अब क्या कर रहे हैं। वे कॉलेज में मिले। उनमें प्यार हुआ और वहां से उन्हें जिंदगी कहां ले गई।’

अर्जुन का तो यह भी मानना है कि डिजीटल स्पेस में जिस तरह का बूम आया हुआ है, तो      मिले जब हम तुम  2 को वेब सीरिज का रूप दे देना चाहिए। ‘यह छोटी और चुटीली होना चाहिए। लोग अपने पसंदीदा किरदार को फिर देख सके। टीवी सीरियल लंबा फॉर्मेट हो जाएगा। वेब सीरिज में कुछ एपिसोड्स में ही बात कही जा सकती है’ अर्जुन कहते हैं।

देखें हिंदीरश की ताज़ा वीडियो

 

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: Shikha Sharma

शिखा, इसका मतलब होता है पहाड़ की चोटी लेकिन, अपने काम में मैं चोटी से लेकर एड़ी तक ज़ोर लगा देती हूं! बॉलीवुड फ़िल्में और गानें मेरी रगों में हैं! किशोर कुमार से लेकर बादशाह तक, म्युज़िक मेरी ज़िन्दगी है!

    +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
    Tags: , , ,

    Leave a Reply