मिशाल रहेजा सीरियल कुमकुम भाग्य के बाद इस प्लेटफॉर्म पर दिखाएंगे अपनी एक्टिंग का जलवा, निभाएंगे ये रोल

कुमकुम भाग्य छोड़ने के बाद मिशाल रहेजा अल्ट बालाजी के साथ काम करेंगे। मिशाल अल्ट बालाजी की आने वाली बेव सीरीज 'बॉस - बाप ऑफ स्पेशल सर्विसेज' में दिखाई देंगे।

मिशाल रहेजा वेब सीरीज बॉस में आएंगे नजर ( फोटो साभार- इंस्टाग्राम)

जी टीवी के सीरियल कुमकुम भाग्य में किंग का किरदार निभाने वाले एक्टर मिशाल रहेजा फिर से दर्शकों के सामने आने जा रहे हैं। इस बार वो किसी सीरियल में नहीं बल्कि एक वेब सीरीज में नजर आएंगे। एकता कपूर की वेब सीरीज बॉस – बाप ऑफ स्पेशल सर्विसेज के अंदर एक्टर मिशाल रहेजा को दर्शक एक्टिंग करते हुए देखने वाले हैं।

रिपोर्ट में ऐसा कहा गया है कि कुमकुम भाग्य छोड़ने के बाद मिशाल रहेजा अल्ट बालाजी के साथ काम करेंगे। मिशाल अल्ट बालाजी की आने वाली बेव सीरीज ‘बॉस – बाप ऑफ स्पेशल सर्विसेज’ में दिखाई देंगे, जिसमें करण सिंह ग्रोवर और सागरिका घाटगे लीड रोल में हैं। एक एंटरटेनमेंट पोर्टल के मुताबिक मिशाल हाल ही में शिमला में सीरीज के लिए शूटिंग कर रहे थे। वह बैनर फिल्मी पल्टन द्वारा प्रोड्यूस सीरीज में एक दिलचस्प रोल निभाएंगे। इसी बारे में बात करते हुए, एक सूत्र ने आई़़डब्ल्यूएमबज को बताया कि,’ मिशाल सीजन 1 के बाद दूसरे सीजन में उनका किरदार ज्यादा अहम होगा।

बॉस – बाप ऑफ स्पेशल सर्विसेज सीरीज की कहानी सस्पेंस थ्रिलर से भरी हुई है। जो एक कॉन आर्टिस्ट की कहानी को उजागर करती है। आने वाली वेब सीरीज में करण और सागरिका के अलावा, दलजीत कौर, कनिका माहेश्वरी, सोनाली राउत, अयाज़ खान, महेश शेट्टी, गौरव गेरा भी अहम भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे।

मिशल रहेजा की बात करें तो उन्होंने अनुराग बसु द्वारा प्रोड्यूस सब टीवी शो ‘लव स्टोरी’ में रोल निभाया था। लेकिन वह माही विज के साथ कलर्स के शो ‘लागी तुझसे लगन’ में ‘दत्त भाउ’ के रूप में फेमस हुए थे। बाद में, मिशाल ने शो छोड़ दिया और उनकी जगह ‘कुमकुम भाग्य’ के सह-कलाकार शब्बीर अहलूवालिया को ‘दत्त भाऊ’ के रूप में बदल दिया गया। लेकिन किस्मत देखो दोनों कलाकार कुमकुम भाग्य में एक साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएं हैं। ऐसे में अहम फिर से मिशाल रहेजा को एक्टिंग करते हुए देखना चाहते हैं।

यहां देखिए टीवी की दुनिया से जुड़ी हुई खबरें…

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।