कोरोना वायरस (Coronavirus) पूरी दुनिया भर में फ़ैल चूका है। इस महामारी के वजह से भारत देश में 5734 कोरोना संक्रमित पॉजिटिव पाए गए है। दिल्ली सहित, महाराष्ट्र, केरला, उत्तर प्रदेश, गुजरात अन्य मुख्य देश लॉकडाउन किया है। लोगों को घर पर रहने की अनुमति दी गई है। इस वजह से दूरदर्शन (Doordarshan) पर 90दशक के सीरियल जैसे रामायण, महाभारत, देख भाई देख, शक्तिमान शो फिर से दिखाना शुरू कर दिया है। बता दें, मोगली (Mogli) भी टीवी पर आने लगा है। लेकिन एक बात से लोग बहुत नाराज हैं क्योंकि इस बार यह नए टाइटल सॉग के और दूसरी डबिंग में दर्शकों के सामने आया है।
दूरदर्शन ने ट्वीट के जरिये मोगली की शो टाइमिंग देते हुए लिखा है, “रोजाना दोपहर 1 बजे @DDNational पर बच्चों का होगा भरपूर मनोरंजन हमारी प्रस्तुति कार्यक्रम “जंगल बुक” में। लोग इस एडिटेड शो और पुराना टाइटिल सॉंग नहीं मिलने से काफी नाराज हुए है।
पढ़ें : Ramayan: अरुण गोविल रामायण के प्रसारण के बाद अब ट्विटर पर भी जुड़ गए फैन्स के साथ, बोले जय श्री राम
एक शक्श ने लिखा कि इस कार्टून ने अपने गाने और बेहतरीन आवाज की डबिंग के कारण लोगों में एक अलग पहचान बनाई थी जिसे अब हटा दिया गया है इसमें पहले वाली फीलिंग नहीं है। यहां देखें लोगों ने किया हुआ ट्वीट-
बता दें कि देश में कोरोना वायरस के खतरे के चलते पीएम मोदी ने 21 दिन का लॉकडाउन लगाया है ताकि कोविड-19 के संक्रमण को रोका जा सके। इसलिए सभी तरह की सूटिंग्स कैंसिल हो गई है जिसकी वजह से स्टार्स घरों में कैद हैं और चैनल्स को पुराने सीरियल्स री-टेलीकास्ट करना पड़ रहा है। कुछ प्रोग्राम पब्लिग डिमांड पर दिखाए जा रहे हैं।