मोनालिसा के बाद उनके पति विक्रांत सिंह टीवी पर कर रहे हैं डेब्यू, कलर्स के इस सीरियल में निभाएंगे अहम रोल

मोनालिसा के बाद अब उनके पति व्रिकांत सिंह टीवी की दुनिया में डेब्यू करने जा रहे हैं। जानिए कलर्स टीवी के किसी सीरियल में नजर आएंगे एक्टर और निभाएंगे कौन सा किरदार।

विक्रांत सिंह टीवी की दुनिया में करेंगे डेब्यू (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

भोजुपरी फिल्मों के एक्टर और मोनालिसा (Monalisa) के पति विक्रांत सिंह (Vikrant Singh) एक बार फिर टीवी पर नजर आने वाले हैं। एक्टर विक्रांत सिंह कलर्स टीवी के सीरियल विद्या (Vidya) में नजर आएंगे। इस सीरियल में वो विधायक अवतार सिंह का किरदार निभाते हुए दिखाई देंगे। वैसे ये कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा की इस सीरियल के जरिए वो टीवी की दुनिया में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं।

जहां मोनालिसा स्टार प्लस के सीरियल नजर में डायन का किरदार निभा रही हैं। वहीं, अब उनके पिता विक्रांत सिंह (Vikrant Singh Vidya Serial) भी कलर्स टीवी के फिक्शन सीरियल विद्या में दिखाई देंगे। अपने किरदार और इसे रोल को लेकर एक्टर विक्रात ने कहा टीवी एक बहुत बड़ा जरिया है काम करने का। जब मैंने मोनालिसा के साथ बिग बॉस किया उस वक्त बहुत सारी चीजें एक साथ हुई। इस साल मुझे लगता था कि किसी फिक्शन सीरियल का मैं हिस्सा बनूं, जहां मुझे परफॉर्म करने का मौका मिले। मैं बहुत खुश हूं कि मैं विद्या के अंदर एक नेता का किरदार निभा रहा हूं। व्रिकांत सिंह के वर्क फ्रंट की बात करें तो भाजुपरी की दुनिया में वो 25 से ज्यादा फिल्में कर चुके हैं।

सीरियल विद्या में क्या है खास

सीरियल विद्या सितंबर के दूसरे हफ्ते से कलर्स टीवी पर शुरु होने वाला है। इस सीरियल के कई प्रोमो जारी कर दिए गए हैं। इस सीरियल में लीड रोल में नमिष तनेजा और मीरा देवस्थले नजर आएंगे। सीरियल में एक ऐसी टीचर की कहानी को दिखाया जाने वाला है जिसकी खुद की इंग्लिश का डब्बा गूल है, लेकिन बच्चों को वो स्कूल में यहीं विषय पढ़ाने वाली हैं। ऐसे में आगे क्या होगा वो  जानने के लिए जुड़े रहिए हिंदी रश के साथ।

Nach Baliye 9: क्या इस सीजन में भी दिखेगी मोनालिसा-विक्रांत सिंह की जोड़ी, तस्वीरें कर रही हैं इशारा!

यहां देखिए विक्रांत सिंह से जुड़ा हुआ वीडियो…

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।