मौनी रॉय (Mouni Roy) बॉलीवुड की बेहद ग्लैमरस और फेमस एक्ट्रेस में से एक है. वह आज यानी 28 सितंबर को अपना 37वां जन्मदिन मना रही हैं. अपने लंबे करियर में कई बेहतरीन भूमिकाएं अदा की हैं. टीवी से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर बेहद ही खूबसूरत रहा है. मौनी रॉय (Mouni Roy) ने अपनी जबरदस्त अदकारी से लाखों लोगों का दिल जीता हैं. मौनी रॉय ने अपने करियर की शुरुआत एक बैकग्राउंड डांसर के तौर पर की थी इसके बाद उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में अपना लक आजमाया था. ऐसी ही मौनी रॉय के बारे में कुछ बातें हैं जो शायद ही बहुत कम लोग जानते हैं.
तो चलिए जानते मौनी रॉय (Mouni Roy) के जन्मदिन पर उनसे जुड़ी कुछ खास बातें
1. मौनी रॉय (Mouni Roy) का जन्म 28 सितंबर 1985 को पश्चिम बंगाल के कूच बिहार में हुआ था. वह एक बंगाली परिवार से संबंध रखी हैं. मौनी रॉय ने अपनी स्कूली पढ़ाई पश्चिम बंगाल से ही की. इसके बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के मिरांडा हाउस कॉलेज से ग्रेजुएशन किया.मौनी रॉय के माता-पिता चाहते थे, कि वह एक पत्रकार बनें. इसके लिए उन्होंने जामिया मिल्लिया इस्लामिया के मास कम्यूनिकेशन कोर्स में दाखिला लिया था. यह भी पढ़े: Neha Kakkar: नेहा कक्कर को जेल भेजनें की लोगों ने की मांग, सिंगर के इस गाने ने बढ़ाई मुश्किलें !
2. आमतौर पर, मौनी रॉय को पूरी दुनिया उनके नाम से ही जानती है. लेकिन क्या आपको उनका निक नेम पता है. दरअसल, मौनी (Mouni Roy) को उसके दोस्त, परिवार के सदस्य और करीबी लोग प्यार से मोन या मान्या कहकर पुकारते हैं.
3. मौनी रॉय (Mouni Roy) शुरू से ही अभिनेत्री बनना चाहती थीं. इसलिए उन्होंने मास कम्यूनिकेशन की पढ़ाई को बीच में ही छोड़दिया और मुंबई की ओर रुख कर लिया. मौनी रॉय के बहुत से फैंस को लगता है कि उन्होंने अपने अभिनय की शुरुआत टीवी सीरियल्स से की थी, लेकिन ऐसा नहीं है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बैकग्राउंड डांसर के तौर पर की थी.
4. नमौनी रॉय पहली बार अभिषेक बच्चन और भूमिका चावला की फिल्म ‘रन’ के एक गाने में बैकग्राउंड डांसर के तौर पर नजर आई थीं. इसके बाद उन्होंने टीवी सीरियल्स से अपने अभिनय की शुरुआत की थी.वह सबसे पहले एकता कपूर के टीवी सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में नजर आईं थीं. इस सीरियल में उनके किरदार का नाम कृष्णा तुलसी था. सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में उनके अभिनय को खूब पसंद किया गया था.
5. इसके बाद मौनी रॉय (Mouni Roy) ने छोटे पर्दे के ‘नागिन’, ‘नागिन 2’, ‘कस्तूरी’, ‘जुनून-ऐसी नफरत तो कैसा इश्क’ सहित और भी कई सीरियल्स में नजर आ चुकीं हैं. इन सीरियल्स में उनकी अदाकारी को काफी पसंद किया गाया हैं. फैंस आज भी उन्हें उनके किरदार के लिए पसंद करते हैं. यह भी पढ़े: Rani Chatterjee: रानी चटर्जी की तस्वीर हुई वायरल , फैंस पूछ रहे हैं क्या शादी करने जा रही हो?
6. मौनी रॉय के फिल्मी करियर की बात करें तो उन्होंने 2011 में रिलीज हुई पंजाबी फिल्म ‘हीरो हिटलर इन लव’ से शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने 2018 में अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘गोल्ड’ से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की. मौनी रॉय (Mouni Roy) मुख्य अभिनेत्री के तौर परअब तक ‘रोमियो अकबर वाल्टर’, ‘मेड इन चाइना’ और ‘लंदन कॉन्फीडेंशियल’ में नजर आ चुकी हैं. हाल ही में मौना अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशीत फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmāstra: Part One – Shiva) में नजर आई हैं, इस फिल्म में वह रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और अमिताभ बच्चन के साथ दिखी हैं. फिल्म में उनके किरदार और अदकारी को काफी पसंद किया गाया हैं. ये फिल्म 9 सितंबर को रिलीज हुई हैे
7. मौनी रॉय (Mouni Roy) को कुछ चीजें करना बेहद पसंद है. उन्हें क्रिकेट देखना पसंद करती है, इसके अलावा वह एक बेहतरीन पेंटर भी हैं और जब भी उनके पास समय होता है तो उन्हें पेंट करना अच्छा लगता है. पेंटिंग के अलावा मौनी को किताबों पड़ना भी बेहद पसंद हैं उन्हें अक्सर हाथों में किताब लिए देखा जाता है. वह विशेष रूप से जेके राउलिंग, सिल्विया प्लाथ, जॉन विनोकुर और डैन ब्राउन की शौकीन हैं जिनकी किताबें और कविताएं उन्हें पढ़ना पसंद है.
8.मौनी रॉय और सूरज नांबियार ने करीब 3 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद 27 जनवरी 2022 को शादी की थी. एक्ट्रेस ने अपने पति सूरज नांबियार के धर्म के अनुसार मलयाली और अपनी परंपरा के मुताबिक बंगाली. दोनों रीति-रिवाज से शादी की थी. दोनों ने करीब 3 सालों तक एक-दूसरे को डेट किया था.
यह भी पढ़े: शाहरुख़ खान ने किया खुलासा, शर्टलेस फोटोशूट के दौरान उनकी टीम ने कर दी थी ऐसी हरकत!
बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें: