फेमस कॉमेडियन और शो लॉकअप के विनर मुनव्वर फारुकी (Munawar Faruqui) अक्सर चर्चा में रहते हैं. हाल ही में उनके लेकर खबरें आ रही है कि उनका एक और शो रद्द हो गाया है, दरअसल मुंबई वाईबी चह्वाण सेंटर (YB Chavan Centre) में रविवार के दिन कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी का एक शो आयोजित होना था. जिसे मुंबई पुलिस ने होने से रोक दिया हैं.
रपीसी की धारा 149 के तहत नोटिस जारी
दरअसल, खबरों के अनुसार एक हिंदुत्ववादी संगठन ने शहर के पुलिस आयुक्त सी.एच. प्रताप रेड्डी ने आरोप लगाया कि फारूकी ने अपने शो में भगवान राम और देवी सीता के बारे में अपमानजनक टिप्पणी करके हिंदू भावनाओं को आहत किया था। मुंबई पुलिस ने आयोजकों को सीआरपीसी की धारा 149 के तहत नोटिस जारी कर कार्यक्रम को रोक दिया है इससे पहले शनिवार को भी बेंगलुरु में मुनव्वर फारूकी का एक शो कैंसिल किया गया था. इस मामले में पुलिस ने जानकारी दी थी कि शो के आयोजकों ने इसके लिए पुलिस से किसी प्रकार की कोई इजाजत नहीं ली थी. जिसके कारण शहर में तनाव पैदा हो सकता था.
हो चुकी है जैल
नवंबर 2021 में, मुनव्वर फारूकी का एक और शो पुलिस द्वारा रद्द कर दिया गया था। रद्द किए गए दोनों शो का शीर्षक एक ही था, ‘डोंगरी टू नोव्हेयर’। ये कम से कम 13वीं बार है जब मुस्लिम कॉमेडियन हिंदुत्व समूहों का निशाना बने हैं, जिसके कारण उनका शो रद्द कर दिया गया है। पिछले साल की शुरुआत में, उन पर भाजपा विधायक के बेटे की शिकायत के आधार पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया गया था लेकिन कथित तोर पर शो होने से पहले ही फारूकी को गिरफ्तार कर लिया गया था। भाजपा नेता के बेटे ने दावा किया था कि उन्होंने इंदौर के एक शो के लिए पूर्वाभ्यास के दौरान फारूकी को हिंदू देवताओं और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बारे में कथित रूप से ‘अश्लील टिप्पणी’ करते हुए सुना था, लेकिन वह इसका सबूत नहीं दे सके। बहरहाल, सुप्रीम कोर्ट द्वारा जमानत दिए जाने से पहले, फारूकी को अन्य लोगों के साथ एक महीने के लिए जेल में रखा गया था। वही, मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय ने दो बार उनकी जमानत याचिका खारिज करते हुए कहा था कि ‘ऐसे लोगों को बख्शा नहीं जाना चाहिए’।
शो के दौरान धर्म विशेष पर टिप्पणियों करते है
बता दें मुनव्वर फारुकी अपने शो के दौरान धर्म विशेष पर टिप्पणियों करते है जिसके कारण उनके यो सब झेलना पड़ रहा है. इस सब की वजह से उन्हे लगातार कई शो भी कैंसिल करने पड़े हैं. वहीं कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी का कहना है कि उन्हें लगातार धमकी भरे कॉल मिलते रहते हैं.
बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें: