बिग बॉस 13 के ऑडिशन की हुई शुरुआत, पहले कंटेस्टेंट बन सकते हैं ये रोडीज़ स्टार

बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) एक होस्ट के रूप में सलमान खान (Salman Khan) कुछ महीनों में लौट रहे हैं ऐसे में जानिए कि इस शो के लिए पहला कंटेस्टेंट कौन हो सकता है? यहां पढ़ें डिटेल

बिग बॉस 13

बिग बॉस (Bigg Boss) के लेटेस्ट सीज़न के लिए ऑडिशन शुरू हो चुके हैं| इस बार जिन प्रतियोगियों को शो के लिए अप्रोच किया गया है, उनमें एमटीवी रोडीज़ स्टार नवज्योत गुरुदत्त (MTV Roadies star Navjyot Gurudatta) का नाम खास तौर पर सामने आ रहा है|

बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) एक होस्ट के रूप में सलमान खान (Salman Khan Photos) जल्द ही कुछ महीनों के वापस आने के लिए तैयार है, हालांकि इस बार का बिग बॉस (Bigg Boss Show) अलग जगह पर शूट किया जाएगा। कथित तौर पर, इस बार बिग बॉस के घर का निर्माण लोनावाला नहीं बल्कि गोरेगांव, मुंबई में किया जाएगा।

बिग बॉस पिछले कई सालों से लोनावाला में हो रही थी, जो मुंबई से लगभग 80 किमी दूर पश्चिमी घाट में एक हिल स्टेशन था। केवल सीजन पांच की शूटिंग गुजरात के कर्जत में हुई थी।

रिपोर्ट्स की मानें तो रणविजय सिंहा (Rannvijay Singha) को भी इस शो के लिए अप्रोच किया गया है| हालाँकि अभी तक इस बात की कोई पुष्टि नहीं हुई है।

नवज्योत गुरुदत्त एक युवा एंटरप्रेन्योर हैं, जो फेम मैनेजर नामक कंपनी के संस्थापक हैं, ये कंपनी सोशल मीडिया पर लोगों को फेमस करने के लिए प्रसिद्ध है।

आपको बता दें बिग बॉस 12 की विनर ससुराल सिमर का की एक्ट्रेस दीपिका ककर (Dipika Kakar) रही थी| पिछले साल इस शो में श्रीसंथ(Sreesanth), करणवीर बोहरा (Karanvir Bohra), सृष्टि रोड़(Srishty Rode), रोहित सुचांती(Rohit Suchanti), नेहा पेंडसे (Neha Pendse) जैसे कलाकार नज़र आये थे| इसके अलावा कई आम लोग भी इस शो में शामिल हुए थे जिसमें रोमिल चौधरी, दीपक ठाकुर (Deepak Thakur), सोमी खान (Somi Khan), सबा खान (Saba Khan) जैसे कई लोग शामिल थे|

क्या आप बिग बॉस के सीज़न 13 के लिए एक्साइटेड हैं? नीचे कमेंट्स में बताइये|

यहां बिग बॉस 13 से जुड़ा विकास गुप्ता का ये इंटरव्यू- 

 

श्रेया दुबे :खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।