Bigg Boss 13: सलमान खान के शो में पारस छाबड़ा आ सकते हैं नजर, इन टीवी शो में निभा चुके हैं अहम किरदार

बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) में कौन से सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट के तौर पर आने वाले है इसको लेकर चर्चा जारी है। ऐसा कहा जा रहा है कि विघ्नहर्ता गणेश शो में नजर आ चुकें पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) भी इस शो का हिस्सा हो सकते हैं।

पारस छाबड़ा की तस्वीर (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) में कौन से सेलिब्रिटी कंस्टेंट के तौर पर आने वाले हैं इसको लेकर चर्चा इस वक्त जारी है। ऐसा कहा जा रहा है कि स्प्लिट्सविला 5 के विजेता पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) भी इस शो का हिस्सा हो सकते हैं। वहीं, इसके साथ ही कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की बहन और एक्ट्रेस आरती सिंह (Aarti Singh) के भी इस शो में शामिल होने की बात सामने आ रही हैं। यहां तक की ऐसा कहा जा रहा है कि इसको लेकर कॉन्ट्रैक्ट तक साइन कर लिया है।

बिग बॉस से जुड़ी एक नई जानकारी के मुताबिक पारसा छाबड़ा (Paras Chhabra Bigg Boss 13) जोकि एमटीवी स्प्लिट्सविला 5 के विनर रह चुके हैं वो सलमान खान के शो का हिस्सा बनेंगे। एक्टर ने टेलीविजन की दुनिया में उस वक्त प्रसिद्ध पाई थी जब उन्होंने सीरियल बढ़ो बहू किया था। इसके बाद आखिरी बार उन्हें शो विघ्नहर्ता गणेश में रावण का रोल निभाते हुए देखा गया था।

इतना ही नहीं पारस उस वक्त भी सुर्खियों में आए थे जब वो सीरियल सपना बाबूल का बिदाई की एक्ट्रेस सारा खान के साथ रिलेशनशिप में थे। फिलहाल एक्टर कैलेंडर गर्ल्स की एक्ट्रेस आकांक्षा पुरी के साथ रिश्ते में हैं, जिन्होंने 2015 में बॉलीवुड में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। वहीं, अब बात करें एक्ट्रेस आरती सिंह की तो उनको लेकर ऐसा कहा जा रहा है कि उन्होंने शो में आने के लिए कॉन्ट्रैक्ट तक साइन कर दिया है। आपको बताते चलें कि बिग बॉस के ग्रैंड प्रीमियर के डेट की आनउंसमेंट जल्द ही होने वाली है। यानी एक बार फिर बिग बॉस करने आ रहा है लोगों का फुल एंटरटेनमेंट।

Bigg Boss 13: सलमान खान के शो के ग्रैंड प्रीमियर के डेट की इस दिन होगी अनाउंसमेंट, देखने को मिलेगा ये ट्विस्ट

यहां देखिए बिग बॉस 13 से जुड़ा हुआ वीडियो…

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।