‘आदिपुरुष’ के टीजर पर भड़के मुकेश खन्ना साथ ही सैफ अली खान को बताया घमंडी, देखे ये वीडियो

मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) एक बात फिर सुर्खियों में नजर आ रहें है. दरअसल, मुकेश (Mukesh Khanna) ने फिल्म 'आदिपुरुष' के टीजर पर अपनी प्रतिक्रिया पेश की है.

मशहूर एक्टर मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में नजर आते रहते हैं. टीवी शो शक्तिमान और भीष्म पितामह की भूमिका में दिखाई देने वाले मुकेश खन्ना ने हाल ही में महिलाओं के बारे में बात करते नजर आए थे. जिसमें उन्होंने लड़कियों के सेक्स करने को लेकर बड़ी बात कही थीं. हालांकि सोशल मीडिया पर मुकेश (Mukesh Khanna) को काफी नाराजगी का सामना करना पड़ा था और वो काफी सुर्खियों में भी नजर आए थे. वहीं अब एक बार फिर मुकेश खन्ना सुर्खियों में नजर आ रहें है. दरअसल, मुकेश ने फिल्म ‘आदिपुरुष’ के टीजर पर अपनी प्रतिक्रिया पेश की है.

कहां राम, कहां रामायण और कहां ये मुगल लुक :

गौरतलब है की, साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान स्टारर फिल्म ‘आदिपुरुष’ के टीजर लॉन्च होने के बाद फिल्म की काफी आलोचना हो रही है. सोशल मीडिया से लेकर राजनितिक जगत तक से जुड़े लोगों ने इस फिल्म के टीजर की आलोचना की है. वहीं अब एक्टर मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) अपने अपने यूट्यूब चैनल के जरिए अपनी प्रतिक्रिया पेश की है. उन्होंने कहा कि, ‘मुझे याद है कुछ महीने या साल पहले सैफ अली खान ने बड़े घमंड और बड़ी खुशी के साथ कहा था जैसे वह एक पहाड़ पर चढ़ने जा रहे हों और कहा कि मैं रावण की भूमिका निभाने जा रहा हूं…

आप कोई भी किरदार निभाएं..लेकिन जब रामायण की बात आती है, तो जाहिर तौर पर आप रामायण की बात करते समय लोगों की आस्था का फायदा उठाना चाहते हैं. लेकिन बाद में अगर आप रावण की भूमिका निभाने से इनकार करते हैं, तो मेरा मानना है कि जो सच में हिंदू हैं वो हैरान रह जाएंगे…’

यह भी पढ़ें: Richa Chadha-Ali Fazal Wedding Reception: ऋचा-अली की वेडिंग रिस्पेशन पर पहुंचे सितारें, दूल्हा-दुल्हन ने लूट ली महफिल

अन्य धर्मों में आजमाए :

आगे मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) ने सैफ अली खान की बात करते हुए कहा कि, ‘सभी चैनलों पर एक ही बात कही जा रही है कि सैफ अली खान मोहम्मद खिलजी की तरह दिखते हैं, रावण जैसे नहीं. ये सही बात है..हमारा रावण ऐसे नहीं लगता है. मुगल कैरेक्टर का लुक दे दिया है. कहां राम, कहां रामायण और कहां ये मुगल लुक? मजाक कर रहे हैं क्या आप? नहीं चलेगी ये फिल्म. खन्ना ने ये भी कहा कि, ‘रामायण की मुगल लुक्स से तुलना नहीं की जा सकती है. क्या आप इन सबका मज़ाक उड़ा रहे हैं?

मुझे सीधे तौर पर कहने के लिए क्षमा करें, लेकिन फिल्म काम नहीं करेगी. केवल वीएफएक्स या ₹100- ₹1000 करोड़ का निवेश एक फिल्म रामायण नहीं बना सकती. अपनी और बातें करते हुए मुकेश (Mukesh Khanna) कहते है कि, ‘मैं अमीर लोगों को चेतावनी देता हूं कि अपने पैसे का उपयोग हमारे अनुष्ठानों, धर्म या महाकाव्यों को बदलने के लिए न करें. यदि आप ये करना चाहते हैं, तो इसे अन्य धर्मों के साथ करें.’

 यह भी पढ़ें: सलमान खान ने शेयर किया अपनी अपकमिंग फिल्म से शानदार लुक, फैंस ने कहा- ‘फाडू अवतार..’

बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:

Shikha Trivedi :हम उत्तर प्रदेश के लखनऊ जिले से हैं. मौजूदा समय में करीब पांच साल से पत्रकारिता जगत में खुद के काम को बेहतर बनाने की कोशिश जारी है. वर्तमान में मनोरंजन जगत से नवीनतम समाचारों और रुझानों को कवर करने के लिए काम कर रहे हैं, साथ ही खुद के काम और बॉलीवुड की दुनिया से काफी लगाव सा है. हमारी संस्था हिंदीरश ने हमारे काम की सराहना की है, इसलिए हम और बेहतर करने की लगन में हैं. फिलहाल उत्तर प्रदेश के होने के कारण थोड़ा बहुत राजनितिक जगत से भी लगाव है.