नागिन 3 में इस खतरनाक अंदाज में फिर हो सकती है मौनी रॉय की एंट्री, वीडियो देख आप भी रह जाएंगे दंग

बेला के अलावा जिस कलाकार की झलक वीडियो में दिखाई गई है वो मौनी रॉय की तरह नजर आ रही है। ऐसे में फैंस को इस बात को लेकर एक्साइटमेंट है कि क्या एक बार फिर हम नागिन के अवतार में मौनी रॉय को देखने वाले हैं।

नागिन 3 में नजर आएंगी मौनी रॉय ( फोटो साभार- सोशल मीडिया)

नागिन 3 का आने वाले 20 और 21 अप्रैल के एपिसोड से जुड़ा हुआ एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। नागिन 3 से जुड़े वीडियो ने सभी को हैरानी में डाल दिया है। ऐसा इसलिए क्योंकि नागिन 3 के हाल ही में दिखाए जा रहे वीडियो में एक्ट्रेस मौनी रॉय की झलक दिखाई गई है। जी हां, मौनी रॉय जोकि इन दिनों बॉलीवुड में धमाल मच रही है और इससे पहले इसी सीरियल का हिस्सा थी।

टैगलाइन ‘इंतेक़ाम का पुनर्जन्म’ के साथ नागिन 3 से जुड़ा हुआ वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। वीडियो में सुमित्रा (रक्षंदा खान) और उनके बेटे युवी (अंकित मोहन) बेला को एक पहाड़ से धक्का देते हुए नजर आते हैं, अपने साथ हुए इस अपराध का बदला लेने के लिए बेला फिर से वापस लौटती है। वीडियो में आगे बताया जाता है कि बदले की आग तभी पूरी होगी जब आज और आतित में मिट जाएगी दूरी। इसके बाद बेला के अलावा जिस कलाकार की झलक इस वीडियो में दिखाई गई है वो मौनी रॉय की तरह नजर आ रही है। ऐसे में फैंस को इस बात को लेकर एक्साइटमेंट है कि क्या एक बार फिर हम नागिन के अवतार में मौनी रॉय को देखने वाले हैं।

यहां देखिए नागिन 3 से जुड़ा हुआ वीडियो…

इस सीरियल में अब ये है मोहब्बतें की एक्ट्रेस कृष्ण मुखर्जी की एंट्री होने वाली है। जोकि हुकुम (निकितिन धीर) और विशाखा (अनीता हसनंदानी) की बेटी तमसी बनकर दर्शकों के बीच नजर आने वाली है। वेल हम तो नागिन 3 के आने वाले एपिसोड को लेकर  एक्साइटमेंट अभी से ही हो रही है कि आखिर होने क्या वाला है। इस वक्त नागिन 3 में फिलहाल  सुरभि ज्योति, पर्ल पुरी, अनीता हसनंदानी और रजत टोकस लीड रोल में नजर आ रहे हैं। जिन्हें दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। इस बार ये सीरियल ऑनलाइन टीआरपी के टॉप 5 में शामिल था।

यहां देखिए नागिन 3 से जुड़ा हुआ वीडियो…

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।