NAAGIN 3: आखिरी सांस ले रही है विशाखा, क्या मौत के मुंह से बचाने आएगा अजिताभ?

Naagin 3 में आने वाले टाइम में आने वाला है होश उड़ा देने वाला ट्विस्ट, क्या नागिन की आत्मा को डंसने के लिए हो जायेगी विशाखा की मौत

Naagin 3 में आने वाले टाइम में आने वाला है होश उड़ा देने वाला ट्विस्ट, क्या नागिन की आत्मा को डंसने के लिए हो जायेगी विशाखा की मौत

नागिन 3 में ऐसा ड्रामा हुआ है कि आप दंग रह जाएंगे| नागिन की आत्मा को डंसने की वजह से विशाखा की जान जाने वाली है| लेकिन अब ऐसा कहा जा रहा है कि अजिताभ अपने प्यार विश को बचाने के लिए शो में मौत के मुंह से वापस आ जाएगा| दरअसल लोगों को इस शो में विष और अजिताभ की जोड़ी पसंद आयी थी ऐसे में बॉलीवुड लाइफ की एक रिपोर्ट की मानें तो शो के मेकर्स जल्द ही अजिताभ की एंट्री इस शो में कराएँगे। अजिताभ मौत के मुंह से लौटकर विशाखा को बचाएगा| अब अगर ऐसा हुआ तो शो के ऑडिएंस की ख़ुशी का ठिकाना नहीं होगा| आप इस ट्विस्ट पर क्या कहेंगे? नीचे कमेंट्स में बताना मत भूलिए|

वहीँ बात करें नागिन के दूसरे ट्रैक की तो बेला की माँ उसे बताना चाहती है कि विक्रांत और विशाखा मिल कर उसे धोखा देना चाहते हैं| लेकिन इससे पहले कि बेला सपने में अपने विरोधियों का नाम जान सके बेला की माँ विशाखा और विक्रांत के जाल में फंस जाती है और बेला को बता नहीं पाती है कि आखिर उसे कौन धोखा दे रहे हैं| बाद में बेला का सपना टूट जाता है और वो इस बात से परेशान हो जाती है जिसके बाद विक्रांत ये जानने की कोशिश करता है कि कहीं बेला को उसकी सच्चाई का पता तो नहीं चला गया|

इसके बाद विशाखा और विक्रांत बेला की माँ को लेकर कहीं और चले जाते हैं| जहाँ पर विशाखा बेला की माँ को डंस लेती है| उधर दूसरी तरफ कमरे में माहिर आता है और बेला से अपने रिलेशनशिप पर बात करने की कोशिश करता है| ऐसे में बेला नींद आने की बात कहती है और माहिर को बाहर जाने के लिए कहती है| ऐसे में माहिर बेला पर बहुत नाराज़ हो जाता है लेकिन बेला ऐसा इसलिए करती है ताकि वो सपने में जाकर पता लगा सके कि उसे कौन धोखा दे रहा है|

इधर नागिन की आत्मा को डंसने की वजह से विशाखा को चक्कर आने लगता है और उसका दम भी घुटने लगता है| ऐसे में विक्रांत उसे बताता है कि अगर को नाग किसी आत्मा को डंसता है तो उसकी भी मृत्यु हो जाती है|

श्रेया दुबे :खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।