नागिन 3 के खत्म होते ही चौथे सीजन का प्रोमो हुआ आउट, देखिए कैसे एक नई कहानी के साथ वापस लौटेगा ये सीरियल

रविवार के दिन नागिन 3 (Naagin 3) का आखिरी एपिसोड दिखाया गया था, जिसके बाद अब नागिन 4 (Naagin 4) का प्रोमो (Promo) दशर्कों के बीच सोशल मीडिया (Social Media) के जरिए शेयर किया गया है।

नागिन 4 से जुड़ा प्रोमो सोशल मीडिया पर हुआ आउट (फोटो साभार- इंस्टाग्राम)

नागिन 3 (Naagin 3) सीरियल का कल रात यानी रविवार 26 मई को आखिरी एपिसोड दिखाया गया था, जोकि दर्शकों के बीच काफी हिट रहा था। जहां नागिन 3 के खत्म होने को लेकर इस सीरियल के फैंस काफी दुखी थे, तो वहीं उनके लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल नागिन के नए सीजन की झलक सोशल मीडिया (Social Media) पर देखने को मिली है। नागिन 4 (Naagin 4) से जुड़ा प्रोमो (Promo) हाल ही में सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। प्रोमो में दिखाया जा रहा है कि कैसे एक नई कहानी के साथ फिर से लोगों के बीच लौटने वाली है नागिन।

नागिन 3 के फाइनल एपिसोड में काली नागिन शेषा का रोल निभा रहीं एक्ट्रेस अदा खान (Adaa Khan Serials) महा नागरानी यानी शिवांगी जिसका किरदार मौनी रॉय (Mouni Roy) निभा रही थी, उसे बताती है कि उसे रॉकी और ऋतिक ने नहीं बल्कि शेषा ने मारा है। इसके बाद महा नागरानी बेला को नई महा नागरानी बनती है और वहां से चली जाती है। बाद में बेला अपने सभी दुश्मनों से बदला लेती है और माहिर से शादी कर लेती है।

यहां देखिए नागिन 4 का प्रोमो

 

इतना ही नहीं बेला का अब तक साथ निभा रही विशाखा अपना असली रूप दिखाती है और शिव मंदिर में जाकर नागमणि को हासिल करने और बेला से बदला लेने की कसम खाती है। इसके साथ ही नागिन 3 का खत्म हो जाता है। इससे ये साफ होता है कि विशाखा अगले सीजन में  ग्रे कैरक्टर में नजर आ सकती हैं।

जो प्रोमो हाल ही में सोशल मीडिया पर नागिन 4 को लेकर छा रहा है, उसमें हमने देखा कि कैसे, शेषा, सुमित्रा और तामसी की मूर्तियों में से कुछ रोशनी निकलकर आती है और उससे एक नई नागिन का प्रकट होती है। फिलहाल नागिन 4 कब दर्शकों के बीच आने वाला है इसको लेकर किसी भी तरह की जानकारी सामने नहीं आई है।

यहां देखिए मौनी रॉय से जुड़ा हुआ वीडियो…

 

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।