खुद को जख्मी कर बैठे ‘नामकरण’ फेम जैन इमाम, ‘खतरों के खिलाड़ी 9’ से करेंगे टीवी पर वापसी

चाहे बॉलीवुड ( Bollywood ) हो या फिर टीवी ( TV) की दुनिया आज कल के कलाकार अपने काम से संबंधित शूट में जी जान से मेहनत कर रहे है। इसी मेहनत में कभी उनके हाथ-पांव टूटते है तो कभी उनके शरीर के किसी अंग पर चोट आ जाती है।

हैंडसम जैन इमाम

चाहे बॉलीवुड ( Bollywood ) हो या फिर टीवी की दुनिया आज कल के कलाकार अपने काम से संबंधित शूट में जी जान से मेहनत कर रहे है। इसी मेहनत में कभी उनके हाथ-पांव टूटते है तो कभी उनके शरीर के किसी अंग पर चोट आ जाती है। ऐसा ही कुछ नामकरण (Naamkarann) फेम जैन इमाम के साथ हुआ। जैन ने अपने जख्मी ( Injured) होने की जानकारी अपने फैंस को सोशल मीडिया ( S0cial Media) पर दी।

जैन ने हाथ में गई चोट की एक तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया। शेयर की गई तस्वीर में उन्होंने ये बताया कि भले ही वो दर्द में है लेकिन उन्हें काम पर जल्दी जाने की इच्छा हो रही है। अपनी स्टोरी पर उन्होंने लिखा कि व्हेन यू आर इन पैएन, यू आर गेम ( when in pain, you are game) । जैन द्वारा शेयर की गई तस्वीर में हम साफ देख सकते है कि कैसे जैन की उंगलियां जख्मी हो रखी है और उन्होंने उस पर पट्टी की हुई है। लेकिन हम ये भी जानते है कि वो काम पर वापस लौटने के लिए इंतजार नहीं कर पा रहे हैं।

यहां देखिए जैन के जख्मी हाथ…

एक्टर जैन को आखिरी बार सीरियल नामकरण में देखा गया था जिसमें उन्होंने नील ख्न्ना का रोल निभाया था। जैन ने अपना पहला डेब्यू 2014 में टीवी की दुनिया में सीरियल ‘कैसी है ये यारियां’ से किया था। जैन इमाम जल्द ही खतरों के खिलाड़ी सीरियल में नजर आने वाले हैं। इस रियलिटी शो को डायरेक्टर रोहित शेट्टी द्वारा होस्ट किया जाएगा।

खतरों के खिलाड़ी सीजन 9 का पहला प्रोमो जारी कर दिया गया है। शो के प्रोमो में रोहित शेट्टी और भारती सिंह एक खेल खेलते हुए नजर आएं थे।  प्रेमो में पहले भारती सिंह हंसते हुए नजर आ रही थी फिर जोर-जोर से रोने लगी थी। इंस्टाग्राम के खतरों के खिलाड़ी ऑफिशनल नाम के एक पेज पर एक वीडियो शेयर किया गया था जिसमें खतरों के खिलाड़ी शो की झलक दिखाई गई थी।

यहां देखिए टीवी की दुनिया से जुड़ी खबरें…

यहां देखिए खतरों के खिलाड़ी से जुड़ा प्रोमो…

इन तस्वीरों में जैन इमाम लग रहे हैं हैंडसम…

 

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।