Nach Baliye 9: रियलिटी शो के सेट पर फिर हुआ हादसा, डांस परफॉर्मेंस के दौरान सिर के बल गिरीं श्रद्धा आर्या

डांस रियलिटी शो नच बलिए 9 (Nach Baliye 9) के सेट पर हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। डांस परफॉर्मेंस के दौरान बॉयफ्रेंड आलम मक्कड़ (Alam Makkar) की पकड़ छूटने से श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) सिर के बल गिर गईं।

श्रद्धा आर्या अपने बॉयफ्रेंड आलम मक्कड़ के साथ। (फोटो- ट्विटर)

छोटे पर्दे के धमाकेदार डांस रियलिटी शो नच बलिए 9 (Nach Baliye 9) में सभी जोड़ियां अपनी दमदार परफॉर्मेंस से दर्शकों के दिलों में जगह बनाने में जुटी हैं। सेलिब्रिटी जोड़ियां डांस के साथ-साथ स्टंट करके भी जजों को इंप्रेस कर रही हैं, लेकिन पिछले कुछ समय से शो के सेट पर डांस परफॉर्मेंस या फिर प्रैक्टिस के दौरान कुछ ना कुछ गड़बड़ जरूर हो रही है। अब तक कई कंटेस्टेंट्स चोटिल हो चुके हैं। हाल ही में डांस परफॉर्मेंस के दौरान श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) सिर के बल गिर गईं।

शो की शूटिंग के दौरान श्रद्धा आर्या अपने बॉयफ्रेंड आलम मक्कड़ (Alam Makkar) के साथ डांस कर रही थीं। एक स्टेप के दौरान आलम की पकड़ छूटने से श्रद्धा का सिर जमीन से जा टकराया। एक पल के लिए श्रद्धा बेहोश हो गई थीं। किसी तरह उन्हें नॉर्मल किया गया। श्रद्धा को कोई गंभीर चोट नहीं आई है।

श्रद्धा आर्या ने इस बारे में कहा, ‘मेरे सिर पर मामूली चोट लगी है, लेकिन ये हमारे लिए बेहद डरावना था। चोट लगने के बावजूद हमने परफॉर्मेंस पूरी की। हमें आगे से थोड़ा और सावधानी बरतनी होगी।’ बताते चलें कि श्रद्धा और आलम हाल ही में रिलेशनशिप में आए हैं। आलम पेशे से बिजनेसमैन हैं। श्रद्धा ने ‘नच बलिए 9’ पर ही आलम से अपने रिश्ते को सार्वजनिक किया था।

‘नच बलिए 9’ के सेट पर हो रहे हादसों की बात करें तो श्रद्धा आर्या से पहले शो की दूसरी कंटेस्टेंट मुस्कान कटारिया और नित्यामी शिर्के भी चोटिल हो चुकी हैं। अनिता हसनंदानी के पार्टनर रोहित रेड्डी हेपेटाइटिस-बी की वजह से अस्पताल में भर्ती हैं। लगातार हो रहे हादसों की वजह से नच बलिए शो मेकर्स इसे अंध-विश्वास से जोड़कर भी देख रहे हैं। हाल ही में मेकर्स ने मदरसे से कुछ बच्चों को सेट पर बुलाया था और कुरान पढ़वाई थी।

नच बलिए 9: हिना खान और दृष्टि धामी नहीं होंगी इसका हिस्सा

यहां देखिए, नच बलिए सीजन 9 में बॉयफ्रेंड रॉकी जैसवाल संग नजर आएंगी हिना खान…

राहुल सिंह :उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।