Nach Baliye 9: फैजल खान और मुस्कान कटारिया के बाहर होने पर जज ने लिया फैसला, इस हफ्ते शो में नहीं होगा ये काम

फैजल खान ने सर्जरी के बाद की अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की और अपने नच बलिए 9 (Nach Baliye 9) छोड़ने का ऐलान किया। इसके साथ ही उनकी गर्लफ्रेंड मुस्कान कटारिया भी बाहर हो गई। अब शो के जज ने कहा कि इस हफ्ते किसी भी जोड़ी को बाहर नहीं निकाला जाएगा।

नच बलिए 9 के कंटेस्टेंट फैजल खान अस्पताल के बेड पर। (फोटोः इंस्टाग्राम)

टीवी के पॉपुलर डांसिंग रियलिटी शो नच बलिए 9 (Nach Baliye 9) में एक बड़ा बदलाव होने जा रहा है। शो के सबसे स्ट्रांग कंटेस्टेंट फैजल खान ने इस छोड़ने का फैसला किया है। शो के सेट पर उनका एक्सीडेंट हो गया था, जिसके बाद उन्हें कुछ चोटें लगी थी। उनके पैर में कई चोटें आई हैं, जिसकी वजह से उनकी सर्जरी करनी पड़ी। डॉक्टर ने अगले कुछ महीने तक बिस्तर पर ही आराम करने की सलाह दी है। फैजल खान (Faisal Khan) ने नच बलिए 9 छोड़ने के जानकारी अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर दी।

फैजल खान  (Faisal Khan Accident) ने सर्जरी के बाद की अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की और लिखा ‘कभी-कभी, भाग्य आपकी इच्छाओं के खिलाफ आगे बढ़ा करता है और दुर्भाग्य से, आप इसे रोक नहीं सकते। नच बलिए स्टेज पर मेरी वापसी थी, नाचने और वह करने के लिए जिससे मैं सबसे ज्यादा प्यार करता था। पिछले तीन दिनों ने मेरे भविष्य को बदल दिया है। जैसा कि आप में से ज्यादातार जानते हैं, मुझे चंद्रगुप्त मौर्य की शूटिंग के दौरान भी गंभीर चोट लगी है। सौभाग्य से डॉक्टरों ने पहले सर्जरी की, और मैं ठीक होने की राह पर हूं।’

यहां देखिए फैजल खान का इंस्टाग्राम पोस्ट-

इस हफ्ते कोई जोड़ी नहीं होगी एलिमिनेट

फैजल खान नच बलिए 9 (Nach Baliye 9) में गर्लफ्रेंड मुस्कान कटारिया के साथ पार्टिसिपेट कर रहे थे। इस कपल ने अपने एक्ट के जरिए हर हफ्ते जज को काफी इम्प्रेस किया। फैजल खान और मुस्कान ने शो में सबसे ज्यादा हाइफाइव यानी सबसे ज्यादा नंबर हासिल किए हैं। इस कपल के बाहर होने के फैसले से, जज रवीना टंडन (Raveena Tandon)  और अहमद खान ने फैसला किया है कि इस हफ्ते किसी जोड़ी को बाहर नहीं किया जाएगा।

Nach Baliye 9: फैजल खान-मुस्कान कटारिया के ‘नच’ के सफर पर लगेगा ब्रेक, जानिए कैसे हो सकते हैं शो से बाहर?

यहां देखिए नच बलिए 9 से जुड़ा हुआ वीडियो…

रमेश कुमार :जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।