Nach Baliye 9: रवीना टंडन ने नच बलिए के मंच पर किया माधुरी दीक्षित को याद, एक्ट्रेस के बारे में कही ये बात

नच बलिए 9 (Nach Baliye 9) के मंच पर कुछ ऐसा हुआ जब शो की जज रवीना टंडन (Raveena Tandon) अचानक से करने लगी माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) को याद। जानिए क्या कहती नजर आईं धक-धक गर्ल के लिए एक्ट्रेस।

नच बलिए 9 की जज रवीना टंडन (फोटो साभार- गूगल)

नच बलिए 9 (Nach Baliye 9) के मंच पर इस बार कंटेस्टेंट को सोलो परफॉर्मेंस देने का चैलेंज दिया गया है। इस दौरान सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट नित्यामी अपनी सोलो परफॉर्मेंस देकर सभी लोगों को हैरान करती हुई दिखेंगी। उन्होंने परफॉर्मेंस के लिए कथक फॉर्म को चुना। उनके डांस को देखने के बाद शो की जज रवीना टंडन (Raveena Tandon) काफी खुशी हुई। नित्यामी के साथ-साथ वो एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) के डांस की भी जमकर तारीफ करती हुईं नजर आई हैं।

एक्ट्रेस रवीना टंडन (Nach Baliye 9 Raveena Tandon Madhuri Dixit) ने  नित्यामी को उनकी शानदार परफॉर्मेंस को लेकर बधाई दी। इस दौरान एक्ट्रेस ने कहा,’ कत्थक अपने आप में एक काफी मुश्किल डांस फॉर्म है। हम सब जानते है कि रेखा जी ने एक मिसाल कायम की थी और उनके बाद एक्ट्रेस माधुरी ही ऐसा कर पाईं। मैं तो कल्पना भी नहीं कर सकती कि इस जीवन में मैं उनके जैसा डांस कर सकती हूं। इसके साथ ही उन्होंने कई बातें माधुरी दीक्षित को लेकर उनकी तारीफ करते हुए कही।

आपको बताते चलें कि एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित और रवीना टंडन अपने जमाने की काफी मशहूर एक्ट्रेस में से एक हैं। उनकी एक्टिंग का हर कोई दीवाना है। फिल्मी दुनिया में तो हम ज्यादा कैटफाइट की खबरों के बारे में सुनते रहते है, लेकिन रवीना टंडन के माधुरी दीक्षित की गैरमौजदूगी में उनकी तारीफ करना काफी अच्छी बात साबित हुई है। वहीं, नच बलिए 9 केवल डांस ही नहीं बल्कि कंटेस्टेंट के बीच हुई लड़ाई को लेकर भी चर्चा में रहता है। यहां तक की कभी कभार शो के कंटेस्टेंट जजेस से भी लड़ाते हुए नजर आते हैं।

नानी बनी एक्ट्रेस रवीना टंडन ऐसे किया नन्हे मेहमान का स्वागत, फैंस के साथ शेयर की अपनी खुशी

यहां देखिए, अक्षय कुमार-रवीना टंडन ने ही नहीं बल्कि इन 8 सितारों ने भी तोड़ दिया था अपना रिश्ता…

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।