Nach Baliye 9: शो के सेट पर एक दूसरे से लड़े रवीना टंडन-मनीष पॉल, इस गलतफहमी के चलते बिगड़ा रिश्ता

नच बलिए 9 (Nach Baliye 9) एक बार फिर लड़ाई के चलते सुर्खियों में आया है। इस बार झगड़ा शो की जज रवीना टंडन (Raveena Tandon) और होस्ट मनीष पॉल (Manish Paul) के बीच हुआ है। जानिए क्यों एक दूसरे से गुस्सा हुए ये स्टार्स।

नच बलिए 9 के सेट पर भिड़े रवीना टंडन और मनीष पॉल (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

नच बलिए 9 (Nach Baliye 9) में आइए दिन कभी जज तो कभी कंटेस्टेंट एक दूसरे से नाराजगी जताते हुए नजर आते हैं। इस बार तो एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) और शो के होस्ट मनीष पॉल (Mainsh Paul) के बीच लड़ाई की खबरें सामने आई है। जी हां, उनके बीच कुछ ऐसा हुआ जब दोनों ही सेलेब्स एक दूसरे से नाराज होकर नच बलिए का सेट छोड़कर चल गए। दोनों की बीच लड़ाई एक गलतफेमी के चलते हुई थी।  इस लड़ाई की वजह से  1 घंटे तक शो की शूटिंग रोकनी पड़ी थी।

दरअसल रवीना और होस्ट मनीष पॉल (Raveena Tandon Mainsh Paul Nach Baliye 9) शो के सेट पर झगड़ने लगे, इसकी वजह बनी रवीना टंडन को हुई गलतफहमी। हुआ यूं था कि मनीष पॉल ने शूट के वक्त ईयरफोन पहने हुए थे ताकि शो के मेकर्स उन्हें डायरेक्शन दे सकें। मेकर्स के कुछ कहने पर मनीष पॉल ने अजीब तरह का मुंह बनाया। उस वक्त एक्ट्रेस रवीना टंडन उनके सामने खड़ी हुई थीं। रवीना को लगा कि मनीष उन्हें देखकर ऐसा कर रहे हैं। इस बात से रवीना काफी गुस्से में आ गई और उन्होंने कहा कि वो ऐसा और नहीं कर सकते।

रवीना इसके बाद गुस्से में आकर अपनी वैनिटी वैन में चली गई। बाद में मनीष को भी इस बात पर गुस्सा आया और वो भी सेट छोड़कर अपनी वैनिटी वैन में जा बैठे। दोनों के बीच हुई इस लड़ाई की वजह से शो की शूटिंग 1 घंटे तक रुकी रही। बाद में जाकर प्रोडक्शन की टीम ने दोनों को समझाया और वापस आने के लिए मनाया। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब नच बलिए 9 के सेट पर इस तरह से लड़ाई देखने को मिली हो। इससे पहले शांतनु माहेश्वरी और रवीना टंडन के बीच लड़ाई हुई थी।

Nach Baliye 9: नच के मंच पर इस बार रवीना टंडन-उर्वशी ढोलकिया के बीच होगी तकरार, देखिए वीडियो

यहां देखिए नच बलिए 9 से जुड़ा हुआ वीडियो…

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।