नच बलिए 9 के सेट पर हो रहे हादसों को रोकने के लिए मदरसे से बुलाए गए बच्चे, पढ़वाई गई कुरान

नच बलिए 9 (Nach Baliye 9) के कंटेस्टेंट को हो रही बीमारी और इंजरी को देखते हुए सेट को अपवित्र माना जा रहा है। इन हादसों को रोकने के लिए मेकर्स ने मदरसा के कुछ स्टूडेंट को कुरान पढ़वाई। वे मानते हैं कि ये करवाने से कंटेस्टेंट की लाइफ जर्नी स्मूथ हो जाएगी

  |     |     |     |   Updated 
नच बलिए 9 के सेट पर हो रहे हादसों को रोकने के लिए मदरसे से बुलाए गए बच्चे, पढ़वाई गई कुरान
नच बलिए 9 (फोटो- इंस्टाग्राम)

टीवी पर आने वाले डांसिंग रियलिटी शो नच बलिए 9 (Nach Baliye 9) टीआरपी लिस्ट में बना हुआ है, लेकिन इसके कंटेस्टेंट इंजरी और हेल्थ इशु का सामना कर रहे हैं। सबसे पहले शांतनु महेश्वरी की गर्लफ्रेंड नित्यामी शिर्के को डांस प्रैक्टिस के दौरान गंभीर चोट लगी और इसके बाद अनिता हसनंदानी के पार्टनर रोहित रेड्डी को हेपेटाइटिस बी हो गया। शो में हो रहे हादसों को रोकने के लिए इसके मेकर्स और प्रोड्यूसर कुरान पढ़वाई गई।

दरअसल, नच बलिए 9 के कंटेस्टेंट को हो रही बीमारी और इंजरी को देखते हुए सेट को अपवित्र माना जा रहा है। इन हादसों को रोकने के लिए मेकर्स ने मदरसा के कुछ स्टूडेंट को बुलाया और शो के सेट पर कुरान खाना करवाया। वे मानते हैं कि ये करवाने से कंटेस्टेंट की लाइफ जर्नी स्मूथ हो जाएगी, किसी को कोई इंजरी नहीं होगी, कोई बीमारी नहीं होगी। लोग मान रहे हैं कि यह ठीक आइडिया है और उम्मीद कर रहे हैं कि यह कंटेस्टेंट के फेवर में ही हो।

नित्यामी शिर्के ने किया इमोशनल पोस्ट

बात करें, पिछले एपिसोड की तो शांतनु महेश्वरी (Shantanu Maheshwari) ने अपने पार्टनर के बिहाफ पर अकेले ही परफॉर्म किया था। नित्यामी शिर्के सोशल मीडिया पर परेशान करने वाले इस हादसे के बारे में लिखा,’दो दिन पहले शांतनुन और मैं नच बलिए 9 के मंच पर पहली बार एक साथ परफॉर्म किया। उस दिन से हम बहुत नर्वस हैं लेकिन इससे कहीं ज्यादा एक्साइटमेंट था कि हम एक जोड़ी के तौर पर अपना अच्छा परफॉर्मेंस दें। दुर्भाग्य से, रिहर्सल के पहले दिन एक गलत लिफ्ट की वजह से गिर गई। मैं जानती थी कि मेरे घुटने काफी दर्द है लेकिन मुझे नहीं लगता कि उस हममे से किसी को इतना सीरियस लगा था।’

नच बलिए 9: हिना खान और दृष्टि धामी नहीं होंगी इसका हिस्सा

यहां देखिए, नच बलिए सीजन 9 में बॉयफ्रेंड रॉकी जैसवाल संग नजर आएंगी हिना खान…

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: रमेश कुमार

जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।

ramesh.kumar@hidirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053

Leave a Reply