Nach Baliye 9 से बाहर होंगी जेनिफर विंगेट, क्या सुनील ग्रोवर या मनीष पॉल करेंगे शो की होस्ट?

नच बलिए सीजन 9 (Nach Baliye 9) को जेनिफर विगेंट होस्ट करेंगी जिसके बाद उन्हें मनीष पॉल या सुनील ग्रोवर रिप्लेस करेंगे। जेनिफर विंगेट को रिप्लेस करने की वजह यह है कि चैनल पॉपुलर होस्ट चाहता है जो ऑडियंस पर अपनी पकड़ बनाए।

सुनील ग्रोवर और जेनिफर विंगेट। (फाइल फोटो)

टीवी के मोस्ट पॉपुलर डांसिंग रियलटी शो नच बलिए 9 (Nach Baliye 9)में अली गोनी और नताशा स्तानकोविक के पार्टिसिपेंट के तौर पर शामिल होने की खबर होने के बाद अब जेनिफर विंगेट को भी इस शो को होस्ट करने के लिए फाइनल कर लिया गया है। हालांकि सुनील ग्रोवर या मनीष पॉल उन्हें होस्ट से रिप्लेस करेंगे। कई बार डिले होने के बाद से कंफर्म हो गया है कि नच बलिए 9 जुलाई से ऑन एयर होगा।

स्पॉट बॉय की खबर के मुताबिक, नच बलिए सीजन 9 को जेनिफर विगेंट होस्ट (Jennifer Winget Host Nach Baliye 9) करेंगी जिसके बाद उन्हें मनीष पॉल या सुनील ग्रोवर रिप्लेस करेंगे। शो से जुड़े एक करीबी सूत्र का कहना है कि शो के ऑन एयर होने से पहले काफी बदलाव किए जाएंगे। जेनिफर विंगेट को रिप्लेस करने की वजह यह है कि चैनल डेली सोप एक्ट्रेस के बजाय पॉपुलर होस्ट चाहता है जो ऑडियंस पर अपनी पकड़ बनाए।

चैनल नहीं सिलेक्ट की थी जोड़ियां

इस वजह से चैनल सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) या मनीष पॉल को शो को होस्ट करने के लिए रखना चाहता है। शो के डिले होने का एक वजह ये भी रही कि सलमान खान और स्टार प्ल स ने अभी तक शो के लिए जोड़ियों का चयन नहीं किया था।

जानिए इस बार कौन-से कंटेस्टेंट थिरकते आ सकते हैं नजर
भले इन तीन जोड़ियों ने इसका बनने से इंकार कर दिया हो, लेकिन ऐसी कई और भी कपल्स हैं जो ‘नच बलिए 9’ का हिस्सा हो सकते हैं। इसमें युविका चौधरी-प्रिंस नरूला, रुबीना दिलाइक-अभिनव शुक्ला, श्रीसंत-भुनेश्वरी, रोहन मेहरा और उनकी गर्लफ्रेंड कांची सिंह, दिव्या अग्रवाल और वरुण सूद, सना खान उनके ब्वॉयफ्रेंड मेलविस लुईस और कविता कौशक-रोनित बिश्वास इस साल डांस फ्लोर पर थिरकते हुए नजर आ सकते हैं।

नच बलिए 9 में कदम थिरकते दिखेंगे एक्स कपल मधुरिमा तुली-विशाल आदित्य सिंह

यहां देखिए, नच बलिए 9 का हिस्सा बनने पर बिगबॉस 12 फेम सृष्टि रोड़े ने दिया ये शॉकिंग जवाब…

रमेश कुमार :जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।