तेलुगू टीवी एक्ट्रेस नागा झांसी अब इस दुनिया में नहीं हैं। बीती 5 फरवरी को उन्होंने हैदराबाद स्थित अपने घर पर पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली थी। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने नागा के बॉयफ्रेंड सूर्यातेजा उर्फ नानी को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पुलिस ने अब परिजनों की शिकायत पर नानी के खिलाफ खुदकुशी के लिए उकसाने और धोखा देने के आरोप में केस दर्ज किया है। पुलिस ने सूर्यातेजा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, केस की जांच कर रहे अधिकारी ने बताया कि मृतका के कमरे से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ था। परिजनों का कहना था कि नागा ने प्रेम प्रसंग की वजह से खुदकुशी की है। उनका आरोप है कि नागा का बॉयफ्रेंड सूर्यातेजा उस पर काफी कंट्रोल करता था। परिजनों ने नागा के फोन को अपने कब्जे में लेकर जब जांच शुरू की तो पाया कि आत्महत्या वाले दिन नागा झांसी ने सूर्यातेजा को फोन किया था और उससे बात की थी। वहीं सूर्यातेजा ने पुलिस को बताया था कि घटना के दो दिनों पहले तक उसकी नागा से कोई बात नहीं हुई थी। नागा ने उसे फोन किया था, लेकिन काम में बिजी होने की वजह से वह उसका फोन नहीं उठा पाया था।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि अभिनेत्री के परिजनों का यह भी आरोप है कि उन्होंने नागा झांसी को देने के लिए 3 लाख रुपये उधार लिए थे। आरोप है कि नागा ने उन पैसों में से सूर्यातेजा को 1 लाख 30 हजार रुपये की बाइक खरीद कर दी थी। परिजनों ने यह भी आरोप लगाया कि सूर्यातेजा नागा से टीवी सीरियल्स में काम न करने का दबाव डालता था। उसके मना करने के बावजूद नागा सीरियल्स में काम कर रही थी। इसी सिलसिले में वह बॉयफ्रेंड को बिना बताए चेन्नई भी गई थी। नागा के परिजनों और दोस्तों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी सूर्यातेजा के खिलाफ आईपीसी की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाने) और 417 (धोखाधड़ी) के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। बताते चलें कि नागा झांसी तेलुगू सीरियल ‘पवित्र बंधनम’ से सुर्खियों में आई थीं।
देखें नागा झांसी की तस्वीरें…
देखें यह वीडियो…