कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। पूरी दुनिया इस वायरस की चपेट में हैं। इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या तेजी से बढ़ती ही जा रही है। इस बीमारी से लोगों को दूर रखने के लिए महाराष्ट्र पुलिस (Maharashtra Police) 24 घंटे तैनात है। वे सोशल मीडिया के जरिये या या वीडियो बनाकर मास्क और सोशल डिस्टन्सिंग का महत्व समझा रहे है। हाल ही में नागपुर पुलिस ने एक्टर दिलीप जोशी उर्फ़ जेठालाल का मीम्स शेयर किया है, जिसमें जेठालाल कह रहे हैं कि ‘मास्क पहने में क्या तपलीक हैं आपको?’
नागपुर पुलिस (Nagpur Police) ने जेठालाल का मिम्स शेयर कर लिखा है, “चाहे आप गोकुलधाम जाओ या गड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स, जहां भी जाओ मास्क जरूर पहनो। इस तस्वीर में जेठालाल मास्क पहने दिखाई दे रहे है। नागपुर पुलिस की यह पोस्ट लोगों को काफी पसंद आ रहा है। इस पोस्ट को लोगों शेयर और कमेंट की बरसात कर रहे है।
Whether you are going to gokuldham society or gada electronics, please wear a Mask wherever you go.#NagpurPolice pic.twitter.com/PGGB9cziqg
— Nagpur City Police (@NagpurPolice) June 9, 2020
बता दें, सब टीवी का शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) काफी पॉपुलर है। इस शो को 10 साल से भी ज्यादा हो गए है, और यह अब भी नंबर 1 शो में से एक है। इस शो में जेठालाल (दिलीप जोशी) और दयाबेन (दिशा वकानी) का किरदार प्रसिद्ध है।
रश्मि देसाई ने ‘कमारिया’ गाने पर किया जबरदस्त डांस, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं वीडियो
बता दें, लॉकडाउन के चलते टीवी सीरियल की शूटिंग रोक दी गई थी। महाराष्ट्र सरकार ने नियमों का पालन करते हुए शूटिंग शुरू करने की अनुमति दे दी है। लेकिन कुछ गाइडलाइन का पालन करना पड़ेगा। खबर हैं जून के अंत तक टीवी और फिल्मों की शूटिंग शुरू हो जाएगी।
एकता कपूर को मिल रही हैं बलात्कार की धमकिया, कहा-‘सेक्स शब्द गलत हैं लेकिन रेप शब्द ठीक?’
यहाँ देखे हिंदी रश का ताजा वीडियो: