एक भ्रम सर्वगुण सम्पन्न में श्रेनु पारिख की एक्टिंग के कायल हुए नकुल मेहता-अद्विक महाजन, कुछ इस तरह की तारीफ

एक्टर नकुल मेहता ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर करते हुए श्रेनु पारिख को उनके नए सीरियल के बधाई दी है। अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर नकुल मेहता ने सीरियल एक भ्रम सर्वगुण सम्पन्न का एक पोस्टर शेयर किया हुआ था।

नकुल मेहता ने की श्रेनु पारिख की तारीफ ( फोटो साभार- इंस्टाग्राम)

स्टार प्लस पर एक्ट्रेस श्रेनु पारिख के सीरियल एक भ्रम सर्वगुण सम्पन्न की शुरुआत हो चुकी है। एक्ट्रेस का इस सीरियल में बेहद ही अलग अंदाज देखने को मिला है। लोगों ने श्रेनु पारिख के इस नए अवतार की जमकर तारीफ की है। जहां उनके इश्कबाज में को स्टार रहे चुके नकुल मेहता ने उन्हें इस सीरियल के लिए बधाई दी है। तो वहीं, इन दिनों दिव्य दृष्टि सीरियल में लीड रोल में नजर आ रहे एक्टर अद्विक महाजन ने भी श्रेनु पारिख की शानदार परफॉर्मेंस को लेकर तारीफ की है।

एक्टर नकुल मेहता ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर करते हुए श्रेनु पारिख को उनके नए सीरियल के बधाई दी है। अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर नकुल मेहता ने सीरियल एक भ्रम सर्वगुण सम्पन्न का एक पोस्टर शेयर किया हुआ था। साथ ही उसी पोस्टर पर एक दिल वाला साइन भी बनाया हुआ था। तो वहीं अब बात करें एक्टर अद्विक महाजन की। तो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर दो चीजे शेयर की है। पहला एक वीडियो जिसमें श्रेनु पारिख जाह्नवी मित्तल के किरदार में सीरियल में एंट्री करती हुई नजर आती है। तो वहीं, दूसरी स्टोरी में उन्होंने खुद की और श्रेनु पारिख की तस्वीर शेयर की है, जिसमें उन्होंने श्रेनु पारिख की एक्टिंग की तारीफ की है।

वहीं, श्रेनु पारिख हाल ही में अपने रोल को लेकर बात करती हुई नजर आईं। एक्ट्रेस ने कहा मैं सास-बहू’ सीरियल को देखकर ही बड़ी हुई हूं और मैं स्कूल के दिनों में तुलसी और पार्वती की नकल किया करती थी। मैंने उन्हें आइडल मैंने हमेशा उन्हें आइडियल माना और हेमशा से ही उनकी तरह बनने का सपना देखा। वहीं, जब मैंने ‘एक भीम सर्वगुण संपन्ना’ के माध्यम से जान्हवी की भूमिका निभाई, तो यह एक सपने के सच होने जैसा था।

यहां देखिए श्रेनु पारिख से जुड़ा हुआ वीडियो…

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।