Sanjivani 2: सुरभि चंदना को डॉक्टर बना देख नकुल मेहता ने दिया ये रिएक्शन, कुछ ऐसे करते दिखे एक्ट्रेस की तारीफ

संजीवनी 2 (Sanjivani 2) का पहला लुक जारी कर दिया गया है, जिसमें एक्ट्रेस सुरभि चंदना (Surbhi Chandna) एक डॉक्टर के किरदार में नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस के इस नए अवतार को देखकर जानिए कैसे नकुल मेहता ने दिया रिएक्शन।

सोमवार के दिन सुरभि चंदना (Surbhi Chandna) के आने वाले सीरियल संजीवनी 2 (Sanjivani 2) का पहला लुक जारी कर दिया गया था, जिसमें एक्ट्रेस एक जिम्मेदार डॉक्टर के किरदार में नजर आईं। इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने खुद संजीवनी 2 का पहला लुक अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया, जिस पर उनके इश्कबाज  (Ishqbaaaz) सीरियल के को स्टार्स और बाकी टीवी कलाकारों ने कमेंट करके उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी।

दरअसल सुरभि चंदना (Surbhi Chandna Sanjivani 2) ने अपने आने वाले सीरियल संजीवनी 2 का पहला लुक जारी किया था। कैप्शन के तौर पर उन्होंने लिखा था,’ संजीवनी के डॉक्टर को हैलो बोले और  हमारी पूरी टीम की तरफ से हैप्पी डॉक्टर्स डे। एक्ट्रेस के इस पोस्ट पर उनके कई टीवी इंडस्ट्री से जुड़े दोस्तों ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी। जहां इश्कबाज सीरियल के को स्टार्स मानसी श्रीवास्तव, श्रेनु पारिख  ने एक्ट्रेस को इमोजी भेजकर अपना प्यार जताया। वहीं, एक्टर नकुल मेहता ने सुरभि चंदना के लिए लिखा – किल इट बेबी डॉल। नकुल मेहता के इस कमेंट पर उनके फैंस ने कई कमेंट्स किए। सुरभि चंदना और नकुल मेहता के फैंस चाहते थे कि दोनों एक साथ इस सीरियल में दिखाए दे, लेकिन संजीवनी 2 में एक्ट्रेस के साथ निमित खन्ना नजर आने वाले हैं।

देखिए नकुल मेहता का कमेंट

आपको बताते चलें कि सुरभि चंदना सीरियल में डॉक्टर ईशानी के किरदार में नजर आएंगी। वहीं, नमित खन्ना को डॉ सिड, गुरदीप कोहली को डॉ जूही, मोहनीश बहल को डॉ शशांक के रूप में सीरियल के अंदर दिखाया जाएगा। इस सीरियल के पहले लुक को बेहद ही सही समय पर आउट किया गया है। क्योंकि आज नेशनल डॉक्टर डे हैं, ऐसे में ये कदम उठाना बेहद ही शानदार रहा।

Sanjivani 2 First Look: एक जिम्मेदार डॉक्टर के रूप में नजर आईं सुरभि चंदना, पुराने सितारों का कुछ यूं मिला साथ

यहां देखिए सुरभि चंदना से जुड़ा हुआ वीडियो…

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।