गुरुवार के दिन पुलवामा में सीआरपीएफ के 45 जवान शहीद हो गए। हर तरफ इस हमले को लेकर भयंकर निंदा की जा रही है। इस हमले की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन जैश -ए- मोहम्मद ने ली है। हर कोई इस हमले की पूरजोर तरीके से निंदा कर रहा है। इसको लेकर अपनी बात रख रहा है, लेकिन नवजोत सिंह सिद्धू के एक बयान पर लोगों ने उनका विरोध करना शुरु कर दिया है। साथ ही द कपिल शर्मा शो को बॉयकोट करने की भी बात कही है।
कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने अपनी बात रखते हुए इस हमले की कड़ी निंदा करते और दूख जताते हुए कहा कि आतंकवादियों का कोई भी देश नहीं होता है। कोई मजहब नही होता। न ही कोई धर्म होता है। लोहा लोहे को काटता है सांप जब काटता है तो उसका जहर ही उसका एंटी डोज होता है। जहां-जहां जंगे चलती है वहां डॉयलाग भी साथ चलता है ऐसे में इस मामले का हमें पर्मांनेंट हल ढूंढ़ा न चाहिए।’
इसके साथ ही ऐसा नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा,’ मुट्ठी भर लोगों के लिए, क्या आप पूरे देश को दोषी ठहरा सकते हैं और क्या आप किसी व्यक्ति को दोषी ठहरा सकते हैं? ” उन्होंने यह भी कहा, ‘यह (हमला) एक कायरतापूर्ण काम है और मैं इसकी दृढ़ता से निंदा करता हूं। हिंसा हमेशा निंदनीय है और जिन्होंने ऐसा किया उन्हें सजा दी जानी चाहिए।’
नवजोत सिंह सिद्धू के इस बयान के बाद ट्विटर पर उन्हें ट्रोल करके उन पर हमला करना शुरू कर दिया और साथ ही द कपिल शर्मा शो को लेकर भी लोगों कई बातें कही। इसके बाद से ही अब ट्विटर पर नवजोत सिंह सिद्धू और कपिल शर्मा दोनों ही ट्रेंड कर रहे हैं। ट्रोलर्स अब यहां तो नवजोत सिंह सिद्धू को शो से बाहर करने की बात कर रहे है या फिर द कपिल शर्मा शो को बॉयकोट करने की।
यहां देखिए ट्रोलर्स के कुछ ट्विट्स…
MT.kapil SHARMA all indian requested to you drop sidhu from your show other wise we remove Sony tv from our channel list in package
— Chokidar Upendra (@Upendra83499686) February 15, 2019
इस तरह आ रहे है लोगों के ट्विट्स
We all must boycott Kapil Sharma show as long as Sidhu is there.
— Rajendra Saluja (@ChowkidarSaluja) February 15, 2019
यहां देखिए टीवी की दुनिया से जुड़े हुए पोस्ट
Comments
Anonymous
Comment * ya hindustani Singh nahi ya pakistani sing ha jo apna he desh pa attack ko dhak k bolta ha guru da tali
Rohit singh
Shame on u siddhu