नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और सान्या मल्होत्रा जल्द ही एक साथ एक फिल्म में नज़र आने वाले हैं| इस फिल्म में दोनों पहली बार एक साथ नज़र आने वाले हैं| आने वाली फिल्म ‘फ़ोटोग्राफ़’ 8 मार्च 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है| अवार्ड विनिंग निर्देशक की अगली फिल्म का 23 जनवरी से 2 फरवरी के बीच होने वाले सनडांस फिल्म फेस्टिवल में वर्ल्ड प्रीमियर किया जाएगा और 7 फरवरी से 17 तक चल रहे बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में इस फिल्म का यूरोपीय प्रीमियर किया जाएगा।
हिट फिल्म ‘लंचबॉक्स’ के बाद, रितेश बत्रा मुंबई के धारावी में बसी फिल्म ‘फ़ोटोग्राफ़’ को सभी के सामने पेश करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। रितेश बत्रा के निर्देशन में दमदार एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की ये दूसरी फिल्म है|
नवाज़ुद्दीन की हालिया फिल्म की बात करें तो उन्हें शिवसेना के नेता बालासाहब ठाकरे के जीवन पर बनी फिल्म ठाकरे में उनकी ज़िन्दगी को बड़े परदे पर उतारते हुए देखा गया था| इस फिल्म में उनके किरदार को लेकर कई सारे विवाद सामने आये थे| ऐसा माना जाता है कि शिवसेना मुस्लिम विरोधी है ऐसे में बहुत से लोगों ने नवाज़ के मुस्लिम होने पर विरोध जताया था| हालाँकि बाद में नवाज़ ने ऐसे लोगों को ये कहकर करारा जवाब दिया कि लोगों को अपनी सोच बड़ी करनी चाहिए| और शिवसेना की तारीफ करनी चाहिए कि उन्होंने उनकी जात नहीं बल्कि उनका काम देखकर ही ये किरदार उन्हें ऑफर किया था|
वहीँ सान्या मल्होत्रा की बात करें तो पिछली बार उन्हें बधाई हो में देखा गया था| इस फिल्म में उनके साथ आयुष्मान खुराना मुख्य भूमिका में थे| उन दोनों के अलावा इस फिल्म में नीना गुप्ता हुए गजराज राव भी नज़र आये थे| इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी खासी कमाई की थी|
अब नवाज़ और सान्या जब एक साथ आएंगे तो किस तरह की फिल्म एक साथ लेकर आएंगे? ये देखना बहुत ही दिलचस्प होगा| क्या आप बॉलीवुड के इन दोनों सितारों को एक साथ देखने के लिए एक्साइटेड हैं? नीचे कमेंट्स में बताना मत भूलिए|