द कपिल शर्मा शो में नीना गुप्ता का खुलासा- आयुष्मान खुराना ने मुझे ‘बधाई हो’ के लिए इस वजह से रिजेक्ट किया था

नीना गुप्ता ने कपिल शर्मा को बताया कि आयुष्मान ने ही पहले उन्हें इस फिल्म के लिए रिजक्ट किया था। उन्होंने बताया कि सबसे पहले तब्बू के पास इस फिल्म को लेकर गए थे।

नीना गुप्ता ने किया आयुष्मान खुराना को लेकर खुलासा ( फोटो साभार- इंस्टाग्रामओ)

द कपिल शर्मा शो में इस शनिवार बधाई हो फिल्म की टीम पहुंची थी। शो में एक्ट्रेस नीना गुप्ता, एक्टर गजराज राव और फिल्म के डायरेक्टर अमित शर्मा शामिल होने पहुंचे थे। शो के दौरान तीनों हस्तियों के साथ मिलकर कपिल शर्मा ने खूब मस्ती मजाक किया। शो में एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने बताया कि किस तरह से आयुष्मान ने उन्हें पहले फिल्म बधाई हो के लिए रिजेक्ट किया था और बाद में उन्हें कैसे ये रोल दोबारा ऑफर किया गया।

कपिल शर्मा ने नीना गुप्ता और गजराज राव से पूछा कि फिल्म के स्टार्स आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा ने कभी उनसे ये नहीं कहा कि फिल्म बधाई हो के असली स्टार तो आप ही हैं। इस सवाल का जवाब देते हुए एक्टर गजराव राव ने बताया कि आयुष्मान हमेशा उन्हें कहते थे कि ये फिल्म उनकी लाइफ बदल देगी।  जोकि सच हुआ। यहां तक की आयुष्मान ने ही गजराव राव का नाम इस फिल्म के लिए सुझाया था। इसी बीच नीना गुप्ता ने कपिल शर्मा को बताया कि आयुष्मान ने ही पहले उन्हें इस फिल्म के लिए रिजक्ट किया था। उन्होंने बताया कि सबसे पहले ताबू के पास इस फिल्म को लेकर गए थे। जहां तब्बू ने कहा कि वो इस रोल में फिट नहीं बैठती तो वो नीना गुप्ता को इस फिल्म में ले ले। इसके बाद अमित ने आयुष्मान को आकर बताया इस बारे में। तो आयुष्मान ने कहा कि वो बहुत हॉट है इस रोल के लिए और वो मेरी मां नहीं लगेंगी।

आगे नीना गुप्ता ने बताया कि किसी ने आयुष्मान खुराना को उनकी शॉर्ट फिल्म खुजली के बारे में बताया था। उसे देखने के बाद ही आयुष्मान ने नीना गुप्ता को इस फिल्म के लिए बाद में चुना था। वहीं, इस शो से जुड़ी झलक कुछ वक्त पहले ही खुद एक्टर  गजराज राव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर दी थी, जिसमें एक्टर शो के सभी कलाकारों के साथ नजर आएं थे।

यहां देखिए कपिल शर्मा से जुड़ा हुआ वीडियो…

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।