नेहा कक्कड़ ने खोला बॉलीवुड इंडस्ट्री का राज, कही चौका देने वाली बात, सुनकर दंग रह जाओगे आप

'गर्मी', 'आंख मारे', 'ओ साकी', 'दिलबर' और 'काला चश्मा' जैसे सुपरहिट गानों की सिंगर नेहा कक्कड़ ने बॉलीवुड से जुडी बड़ी खबर का उजागर किया है। उन्होंने कहा हैं कि सिंगर को बॉलीवुड में पैसे नहीं मिलते है।

नेहा कक्कड़। (फोटो- ट्विटर)

‘गर्मी’, ‘आंख मारे’, ‘ओ साकी’, ‘दिलबर’ और ‘काला चश्मा’ जैसे सुपरहिट गानों की सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने बॉलीवुड से जुडी बड़ी खबर का उजागर किया है। उन्होंने कहा हैं कि सिंगर को बॉलीवुड में पैसे नहीं मिलते है। हाल ही हुए एक इंटरव्यू के दौरान नेहा ने कहा कि गायकों को कमाई स्टेज शो और दुसरे जगहों से होती है, बॉलीवुड तो सिंगर को पैसा देता ही नहीं है। बात दें, नेहा और यो यो हनी सिंह जल्द एक म्यूजिक वीडियो में नजर आयेंगे। उस म्यूजिक वीडियो का नाम है ‘मॉस्को सूका’। इस गाने में पंजाबी और रूसी भाषा का मेल होगा।

इंटरव्यू के दैरान नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने कहा था कि ‘हमें गायकी के लिए पैसा नहीं मिलता। होता यह है कि वो सोचते हैं कि इस हिट गाने से हम बाद में स्टेज पर कमाई कर लेंगे।’ 31 साल की नेहा ने कहती है ‘मुझे लाइव कॉन्सर्ट और दूसरी जगहों से अच्छा पैसा मिलता है, लेकिन कमाई के इस सीन में बॉलीवुड कहीं नहीं है। वो हमें गाना गाने का पैसा नहीं देते।’

पढ़ें: Neha Kakkar: नेहा कक्कड़ ने हिमांश कोहली को दिया वार्निंग कहा मुझसे और मेरे नाम से दूर ही रहना

नेहा सिंगर तो हैं ही, लेकि नापने भाई टोनी कक्कड़ के साथ म्यूजिक वीडियो भी बनाते है; टोनी और नेहा ने साथ में ‘कार में म्यूजिक’ गाना गाया था। दोनों ने ‘धीमे धीमे’ और ‘कोका कोला’ भी गाए हैं। उसके अलावा वह टीवी रियलिटी शो की भी हिस्सा है। हाल ही में नेहा ने इंडियन आइडल शू जज किया था। यानी की उनकी कमाई सिर्फ गाना गाकर ही नहीं बल्कि अन्य शो की हिस्सा बन साथ खुद का एल्बम से भी आता है।

हिंदी रश की ताज़ा वीडियो देखें: