हिना खान को कोमोलिका नहीं अपना ये किरदार है बेहद ही पसंद, अभी पढ़ें

हिना खान (Hina Khan) ट्विटर पर अपने कई फैंस के सवालों के जवाब देती हुई नज़र आयीं| उन्होंने बॉलीवुड डेब्यू से लेकर कोमोलिका (Komolika) तक कई सब्जेक्ट्स पर बात की|

हिना खान (Instagram)

हिना खान (Hina Khan) पिछले कुछ महीनों से सुर्खियां बटोर रही हैं- चाहें वो 72 वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में रेड कारपेट पर अपना डेब्यू करने के लिए हो, या बॉलीवुड में उनके डेब्यू के लिए या फिर कसौटी ज़िन्दगी की (Kasautii Zindagii Kay 2) में कोमोलिका की भूमिका निभाने के लिए। हर दिन, हिना खान, जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिंव रहती हैं अपने फैंस के साथ अपनी सेल्फी, वर्कआउट वीडियो और कभी-कभी, रॉकी जैसवाल (Rocky Jaiswal) के साथ रोमांटिक फोटोज़ शेयर करती रहती हैं| हिना खान ने कल अपने फैंस के साथ बातचीत करने की सोची|

हिना खान (Hina Khan Photos) ट्विटर पर अपने कई फैंस के सवालों के जवाब देती हुई नज़र आयीं| उन्होंने बॉलीवुड डेब्यू से लेकर कोमोलिका तक कई सब्जेक्ट्स पर बात की| एक सवाल जिसने हमारा ध्यान खींचा, वह ये था कि हिना को अक्षरा और कोमोलिका में से कौनसा किरदार सबसे ज्यादा पसंद है? इसपर हिना ने लिखा, ‘अक्षरा फॉरएवर’। वेल ये हम सभी को पता है कि बिग बॉस के घर में जाने से पहले हिना खान आठ सालों तक ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) का हिस्सा थीं जिसमें उन्होंने एक बहू की भूमिका निभाई थी|

खैर, अब अगर अक्षरा के बाद हम कोमोलिका की बात करें तो ऐसी खबरें आ रही हैं कि इस शो में हिना खान जल्द ही कोमोलिका (Komolika Photos) बनकर लौट रही हैं| हालाँकि इस सवाल पर हिना ने खुलासा किया कि ऐसा नहीं होगा| जैसा कि वो पहले ही पता चुकी हैं कि मेकर्स ने उनके हिस्से पहले शूट किए थे और पुराने शॉट्स का इस्तेमाल किया जा रहा है| इसके अलावा, जब एक फैन ने हिना से मिस्टर बजाज के अवतार में करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) के बारे में पूछा, तो उन्होंने कहा, “सच कहूं तो शो नहीं देखा है, लेकिन मैंने इंस्टा पर बिट्स एन पीसेस में उनकी परफॉरमेंस देखी है और बजाज के रूप में मुझे वो बहुत पसंद आये हैं| वह एक बहुत ही अच्छे एक्टर हैं| प्लीज़ इसे भी इतना ही प्यार दीजिये जितना आपने मुझे कोमोलिका के तौर पर दिया था|

यहां देखिये ये वीडियो-

श्रेया दुबे :खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।