खुलासा: यदि होता न ये हादसा, तो आज सलमान की जगह बिग बॉस के होस्ट होते शाहरुख खान

सलमान खान ने किया खुलासा, शाहरुख़ खान की वजह से मिला बिग बॉस करने का मौका

तो आज सलमान खान नहीं बल्कि शाहरुख़ खान होते बिग बॉस के होस्ट

गोवा में बिग बॉस 12 का लॉन्च कर दिया गया है। इस मौके पर सलमान खान ने अपने कई फेमस गानों पर जबरदस्त डांस किया| इस दौरान जब सलमान खान से पूछा गया कि अगर उन्हें बिग बॉस के घर में जोड़ी बनाकर जाना हो तो वो किसके साथ जाना चाहेंगे?

ऐसे में इस सवाल पर सलमान ने जवाब देते हुए कहा , ‘बिग बॉस’ सीजन 5 के दौरान मैंने यह शो संजय दत्त के साथ मिलकर होस्ट किया था, इसलिए मुझे लगता है संजय दत्त और मेरी जोड़ी सबसे सही है।

इसके अलावा सलमान खान ने अपनी जोड़ी बनाने के लिए दूसरा नाम शाहरुख खान का लिया। सलमान ने इसके अलावा एक बहुत ही बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि वो बिग बॉस के होस्ट नहीं होते| जी हाँ! वो इस शो को होस्ट करने की पहली चॉइस नहीं थे। सलमान खान ने बताया, ‘मुझे पता है बिग बॉस के होस्ट के लिए पहली पसंद शाहरुख खान थे, लेकिन शाहरुख के कंधे में उन दिनों चोट लगी थी, जिसकी वजह से बात नहीं बनी और यह शो मुझे मिल गया। मैं कलर्स की टीम का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने मुझे बिग बॉस के होस्ट के लिए चुना।’

बता दें कि बिग बॉस 16 सितंबर से टीवी पर नए सीज़न के साथ लौट रहा है| वैसे तो ये शो अक्टूबर में शुरू होता है लेकिन इस बार इसे एक महीने पहले ही शुरू किया जा रहा है| शो को हर बार पहले से थोड़ा अलग और थोड़ा बेहतर बनाने की कोशिश की जाती है ऐसे में इस सीज़न को ओपनिंग अलग होने वाले है|

आपको बता दें, बिग बॉस’ का सीजन-11 में जहाँ पडोसी 12 बजाने आये थे वहीँ अब आने वाले सीज़न 12 में रियल लाइफ जोड़ियाँ घर के अंदर तहलका मचाती नज़र आएंगी| मेकर्स ने शो के लिए जोड़ियों की तलाश बहुत पहले से हीशुरू कर दी है| ‘बिग बॉस-12’ के ऑडिशन इस बार समय से बहुत पहले ही शुरू हो चुके हैं| पिछले सीजन की तरह इस बार भी शो में सेलिब्रेटी और आम आदमी (कॉमनर) का कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा. इसके अलावा रिपोर्ट्स की माने तो इस सीजन में एक पोर्न स्टार की एंट्री होगी, साथ ही मिलिंद सोमन, श्रृष्टि रोड़े, करण पटेल जैसे कलाकारों के इस शो में आने की खबरें आ रही हैं|

श्रेया दुबे :खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।