टेलीविजन के सबसे फेमस सीरियल ‘ऑफिस ऑफिस’ (Office Office) में काम कर चुके और अब बॉलीवुड (Bollywood) फिल्मों में काम कर सभी के दिलों पर छाने वाले संजय मिश्रा (Sanjay Mishra) का कहना है कि वह टीवी शोज ( TV Shows) में काम करने को मिस नहीं करते क्योंकि अब जिस प्रकार के शोज दिखाए जा रहे हैं, वे उन्हें बिल्कुल भी पसंद नहीं हैं।
नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के स्टूडेंट रह चुके एक्टर संजय मिश्रा ने कई मसाला बॉलीवुड फिल्मों से लेकर समीक्षकों द्वारा सराही गई सभी तरह की फिल्मों में काम किया। लेकिन बॉलीवुड में खुद की जगह बनाने से काफी पहले, उन्होंने एक्टर पंकज कपूर के साथ ‘ऑफिस ऑफिस’ में काम किया। जोकि दर्शकों के बीच जबरदस्त तरीके से हिट रहा था।
संजय ने एक ईमेल साक्षात्कार में मीडिया से बातचीत में कहा था, “मैं टीवी शोज में काम करने को मिस नहीं करता क्योंकि मुझे भारतीय टीवी शोज पसंद नहीं है, लेकिन ‘ऑफिस ऑफिस’ में काम करना शानदार रहा। मुझे भारतीय टीवी शो इसलिए पसंद नहीं हैं क्योंकि धारावाहिकों में काफी गंभीरता होती है।”
‘ऑफिस ऑफिस’ के अलावा उन्होंने ‘गेस्ट इन लंदन’ और हाल ही में रिलीज हुई ‘भैय्याजी सुपरहिट’ जैसी कई फिल्मों में काम किया है। वहीं उनकी पसंदीदा शैली के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, “नहीं, कोई विशेष शैली नहीं अभिनय मेरा पसंदीदा है। निर्देशक के ‘एक्शन’ कहने से पहले मुझे जो घबराहट होती है वह मेरी पसंदीदा है। स्क्रीन के सामने खड़े होने का रोमांच मेरा पसंदीदा है।”
आपको बताते चलें कि संजय मिश्रा बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर में से एक आते हैं जिन्होंने गोलमाल जैसी कई फिल्मों में अपनी छाप छोड़ी है। उनका सबसे फेमस डायलॉग है ‘ढ़ोढूं जस्ट चिल’ जिसे सुन सबके चेहरे पर एक बड़ी से मुस्कान देखने को मिल जाती है। संजय मिश्रा काफी पहले अमिताभ बच्चन के साथ मिरिंडा के एड में नजर आए थे।
यहां देखिए टीवी की दुनिया से जुड़ी खबरें…
यहां देखिए संजय मिश्रा की तस्वीर…
Actor blessed होता है उसको अगर एक बेहतरीन cameraman मिले and I got Yogesh M. Koli and I love his work
#Turtle #Coat pic.twitter.com/1FFJ44nP3j— Sanjay Mishra (@imsanjaimishra) November 19, 2018
ये देखिए संजय मिश्रा की एक और तस्वीर…
किसका है ये तुमको इंतज़ार #MainHuunNaa #HinduCremation ,Last time I saw my beautiful grandmother (Amma) on 6th march 2014 at same spot, & today I am shooting, playing the role of dead man what a co-incidence, this is called #ActorsLife 🎬
#DeathOnSundayInPatnaCity #RestInPeace pic.twitter.com/wRzOdOIu4X— Sanjay Mishra (@imsanjaimishra) October 29, 2018