ऑनलाइन टीआरपी लिस्ट: कोमोलिका के चलते कसौटी जिंदगी की 2 बना नबंर वन, कपिल शर्मा का शो टॉप 5 से बाहर

बात करें टॉप 10 में बची बाकी पांच पोजीशन की। तो छठी पोजीशन पर है सोनी टीवी का द कपिल शर्मा शो। सातवी पोजीशन पर नकुल मेहता का सीरियल इश्कबाज - प्यार की एक ढिंचैक कहानी है।

कसौटी जिंदगी की 2 बना नंबर वन (फोटो साभार-इंस्टाग्राम)

इस हफ्ते की ऑनलाइन टीआरपी लिस्ट आ गई है। इस बार जिस सीरियल ने टॉप पोजीशन पर बाजी मारी है वो रहा ‘कसौटी जिंदगी की 2’। जी हां इस वक्त इस सीरियल में कई ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। कोमोलिका के बुरे इरादों के चलते अनुराग और प्रेरणा की लाइफ बर्बाद हो रखी है। दूसरी पोजीशन पर है एकता कपूर का ही दूसरा सीरियल ‘नागिन 3’। तीसरी पोजीशन इस हफ्ते सोनी टीवी के सीरियल ‘ये उन दिनों की बात है’ के हाथ लगी है। चौथी पोजीशन की बात करें तो इश्क में मरजावा इस पर बना हुआ है। पांचवी पोजीशन पर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है मौजूद है।

वहीं, अब बात करते हैं टॉप 10 में बची बाकी पांच पोजीशन की।तो छठी पोजीशन पर है सोनी टीवी का द कपिल शर्मा शो। सातवी पोजीशन पर नकुल मेहता का सीरियल इश्कबाज – प्यार की एक ढिंचैक कहानी है।आठवी पोजीशन पर इस वक्त कुल्फी कुमार बाजेवाला है। इस सीरियल में सिकंदर और कुल्फी के बीच बढ़ रही दूरियों को दिखाया जा रहा है। नौंवी पोजीशन पर कब्जा जमाएं हुए है दिव्यांका त्रिपाठी का सीरियल ये है मोहब्बतें। अब बारी आती है आखिरी पोजीशन यानी दसवीं पोजीशन की। इस बार इस पर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा बना हुआ है।

यहां देखिए ऑनलाइन टीआरपी लिस्ट…

1- कसौटी जिंदगी की 2
2- नागिन 3
3- ये उन दिनों की बात है
4-इश्क में मरजांवा
5- ये रिश्ता क्या कहलाता है
6- द कपिल शर्मा शो सीजन 2
7- इश्कबाज- प्यार की एक ढिंचैक कहानी
8- कुल्फी कुमार बाजेवाला
9- ये है मोहब्बतें
10- तारक मेहता का उल्टा चश्मा

आपको बताते चलें कि इस वक्त कसौटी जिंदगी की 2 में कोमोलिका अपनी शैतानी इरादों से अनुराग को प्रेरणा से अलग करने में लगी हुई है। प्रेरणा की लाइफ में कोई प्रॉब्लम न हो इसलिए अनुराग सीरियल में कोमोलिका से शादी करते हुए नजर आ सकता है। ऐसे में इसी चीज ने लोगों को सीरियल से बंधा हुआ है।

यहां देखिए टीवी की दुनिया से जुड़ी हुई खबरें…

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।