ऑनलाइन टीआरपी लिस्ट: द कपिल शर्मा शो को लगा करारा झटका, नागिन 3 ने हासिल की ये शानदार पोजीशन

 कार्तिक और नायरा का सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है इस बार छठी पोजीशन हासिल किए हुए है। वहीं, टीवी के शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा को अच्छी खासी पोजीशन हासिल हुई है।

नागिन 3 सीरियल को मिली पहली पोजीशन ( फोटो साभार- इंस्टाग्राम)

इस हफ्ते की टीवी टीआरपी लिस्ट आ गई है। इस बार टीवी इंडस्ट्री के कई सीरियलों की पोजीशन में भारी बदला देखने को मिला है। टीवी टीआरपी लिस्ट में पहली पोजीशन पर है एकता कपूर का सीरियल नागिन 3। इस सीरियल के अंदर हाल ही में करिश्मा तन्ना ने एंट्री की है, जिससे लोगों का ध्यान इस सीरियल की तरफ चला गया है। दूसरी पोजीशन पर है सोनी टीवी का सीरियल ये उन दिनों की बात। 90 के दशक के प्यार की कहानी लोगों का दिल जीतने में सफल रही है। तीसरी पोजीशन पर एकता कपूर का एक और सीरियल कसौटी जिंदगी की 2 है। इस सीरियल में अनुराग और कोमोलिका की शादी के साथ प्रेरणा के दुख को दिखाया जा रहा है।चौथी पोजीशन पर है द कपिल शर्मा शो। इस शो में नवजोत सिंह सिद्धू की जगह अर्चना पूरन सिंह ने ली। इश्क में मरजावा सीरियल इस हफ्ते पांचवीं पोजीशन पर है।

आइए अब देखते बाकी की बची सीरियलों की लिस्ट को। कार्तिक और नायरा का सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है इस बार छठी पोजीशन हासिल किए हुए है। वहीं, टीवी के शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा को अच्छी खासी पोजीशन हासिल हुई है। इस बार ये शो सातवीं पोजीशन पर बना हुआ है। स्टार प्लस का सीरियल कुल्फी कुमार बाजेवाला जबरदस्त ट्विट्स लाने के बाद भी आठवी पोजीशन हासिल कर पाने में सफल रहा है। इश्क सुभान अल्लाह सीरियल को नौवीं और ये है मोहब्बते को दसवीं पोजीशन हासिल हुई है।

यहां देखिए पूरी लिस्ट

– नागिन 3 – 34.4 पॉइंट्स
– ये उन दिनों की बात है – 31.0 पॉइंट्स
कसौटी जिंदगी की 2 – 30.3 पॉइंट्स
– द कपिल शर्मा शो – 28. 8 पॉइंट्स
– इश्क में मरजावा – 23.0 पॉइंट्स
– ये रिश्ता क्या कहलाता है – 19.0 पॉइंट्स
– तारक मेहता का उल्टा चश्मा – 16.9 पॉइंट्स
– कुल्फी कुमार बाजेवाला – 15.5 पॉइंट्स
– इश्का सुबाह अल्लाह – 12. 5 पॉइंट्स
– ये है मोहब्बते – 11.2 पॉइंट्स

यहां देखिए टीवी की दुनिया से जुड़ी हुई खबरें…

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।