ऑनलाइन टीआरपी लिस्ट: कपिल शर्मा के शो को पीछे छोड़ ये टीवी सीरियल बना नंबर वन, देखिए पूरी लिस्ट

ऑनलाइटन टीआरपी लिस्ट में तीसरी पोजीशन पर जो शो बना हुआ है वो है 'द कपिल शर्मा शो'। इससे ये साबित होता है कि लोगों को कपिल शर्मा की कॉमेडी अभी भी उतनी ही पसंद करते है जितनी की पहली करते थे।

ऑनलाइन टीआरपी लिस्ट में द कपिल शर्मा शो हुआ फेल

इस हफ्ते की फिर से ऑनलाइन टीआरपी लिस्ट आ गई हैं। इस लिस्ट के जरिए ये पता लगेगा कि इस हफ्त टीवी की दुनिया में किसी ने बाजी मारी है। इस बार भी कपिल शर्मा का शो टॉप 5 की लिस्ट में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहा है। वहीं, पहली पोजीशन पर सोनी टीवी का सीरियल ‘ये उन दिनों की बात’ हैं। इस सीरियल में 90 के दशक के प्यार के एहसास को दर्शकों के बीच बेहतरीन तरीके से पेश किया गया है। साथ ही दूसरी पोजीशन पर मौजूद है एकता कपूर का सीरियल ‘नागिन 3’।

ऑनलाइटन टीआरपी लिस्ट में तीसरी पोजीशन पर जो शो बना हुआ है वो है ‘द कपिल शर्मा शो’। इससे ये साबित होता है कि लोगों को कपिल शर्मा की कॉमेडी अभी भी उतनी ही पसंद करते है जितनी की पहली करते थे। चौथी पोजीशन पर है सीरियल ‘इश्क में मरजावां’। वहीं, पांचवी पोजीशन पर है एकता कपूर का सीरियल ‘ये है मोहब्बतें‘। इस सीरियल के अंदर इश्ता और रमन की जिंदगी में आए ट्विस्ट को दर्शक काफी एंजॉय करते हुए नजर आ रहे हैं।

यहां देखिए टॉप 5 की ऑनलाइन टीआरपी लिस्ट

1. ये उन दिनों की बात – 33.3 प्वाइंट्स
2. नागिन 3 – 31.5 प्वाइंट्स
3. द कपिल शर्मा शो – 31.0 प्वाइंट्स
4. इश्क में मरजावां- 26.9 प्वाइंट्स
5. ये है मोहब्बतें – 23.9 प्वाइंट्स

वहीं, सीरियल ये उन दिनों की बात हैं में सिमर और नैना की शादी होने वाली है , जिससे लोगों के बीच उत्साह काफी बना हुआ है।  90 के दशक के प्यार को फिर से लोगों के दिलों में जागने का काम इस सीरियल ने बहेतरीन तरीके से किया है। वहीं, सोनी टीवी का दूसरा शो द कपिल शर्मा शो ने भी  लोगों के बीच में अपनी एक खास जगह बना ली है। शो में जो भी गेस्ट अब तक आए हैं उनके साथ-साथ दर्शकों के पेट में भी हंस-हंसकर दर्द हो गया है। सभी कपिल के शो का अनांद उठा रहे हैं।

यहां देखिए टीवी सीरियल से जुड़े हुए पोस्ट

यहां देखिए ये उन दिनों की बता है कि झलक

यहां देखिए टीवी की दुनिया से जुड़ी खबरें…

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।