Online TRP List: ये रिश्ता क्या कहलाता है को पीछे छोड़ ये सीरियल बना नंबर वन, बिग बॉस 13 लिस्ट से आउट

जहां पहली पोजीशन पर इस बार ये रिश्ता क्या कहलाता (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) ने बाजी नहीं मारी है। वहीं, दूसरी पोजीशन सीरियल कसौटी जिंदगी की 2 को हासिल हुई है। देखिए ऑनलाइन टीआरपी लिस्ट (Online TRP List) यहां।

ऑनलाइन टीआरपी लिस्ट (फोटो साभार- गूगल)

इस बार की ऑनलाइन टीआरपी लिस्ट  (Online TRP List)  काफी अच्छी आई है, जिसे जानने के बाद आपका दिल भी खुश हो जाएगा। आइए जानते है इस हफ्ते किस सीरियल ने मारी पहली पोजीशन पर बाजी और कौन सा शो रहा लोगों को लुभाने में पीछे। इस बार दसवीं पोजीशन पर आया है जी टीवी का सीरियल तुझसे है राब्ता। वहीं, नौवें नंबर पर आप सभी का फेवरेट सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) है। इस सीरियल में गोकुलधाम वासियों पहेलियां सुलझाने में उलझे हुए हैं। इसके बाद बारी आती है आठवीं पोजीशन की जिस पर बेपनाह प्यार बना हुआ है।

इसके बाद अब बात करते है सातवें पोजीशन की। इस पोजीशन पर द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) मौजूद है। शो में इस बार वॉर फिल्म के कलाकार पहुंचे थे। वहीं, काफी वक्त के बाद एक बार फिर कहां हम कहां तुम छठी पोजीशन पर आया है। चलिए अब बात करते हैं टॉप 5 पोजीशन के बारे में। इस बार ऑनलाइन टीआरपी लिस्ट में पाचवें पीजशन पर है स्टार प्लस का सीरियल संजीवनी 2। चौथे पोजीशन पर है ये रिश्ता क्या कहलाता है। इस सीरियल में नायरा और कार्तिक अपने बेटे कायरव की कस्टडी को लेकर लड़ते हुए नजर आ रहे हैं।

तीसरी पोजीशन पर कौन बनेगा करोड़पति है। अमिताभ बच्चन का ये शो लोगों के दिल पर शुरु से ही राज करता आया है, जोकि ऑनलाइन टीआरपी लिस्ट में साफ दिखता है। स्टार का सीरियल कसौटी जिंदगी की 2 दूसरी पोजीशन पर है, जिसमें जल्द ही कोमोलिका फिर लौटेगी। वहीं, इस बार पहली पोजीशन पर है ये रिश्ते हैं प्यार के। इस सीरियल में काफी सारे ट्विस्ट एंड टर्न दिखाए जा रहे हैं, जो लोगों को काफी लुभा रहे हैं।

Online TRP List: कसौटी जिंदगी की 2 सीरियल बना नंबर वन, तारक मेहता का उल्टा चश्मा लिस्ट से हुआ बाहर

यहां देखिए पिछले हफ्ते की ऑनलाइन टीआरपी लिस्ट…

 

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।