Online TRP Rating: कसौटी जिंदगी की 2 बना नंबर वन, पर्ल वी पुरी के सीरियल ने की लिस्ट में धमाकेदार एंंट्री

इस बार ऑन लाइन टीआरपी रेटिंग लिस्ट (Online TRP Report List) में कसौटी जिंदगी की 2 (Kasautii Zindagii Kay 2) जहां नंबर वन रहा है। वहीं, द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) को पोजीशन में जबरदस्त गिरावट आई है।

ऑन लाइन टीआरपी लिस्ट में कसौटी जिंदगी की 2 नंबर वन ( फोटो साभार- सोशल मीडिया)

इस हफ्ते की ऑन लाइन टीआरपी रेटिंग लिस्ट (Online TRP Rating List) में काफी कुछ नया देखने को मिला है। जो सीरियल इस लिस्ट में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहा था,  वह अबकी बार आखिरी पोजीशन पर आया है। इस बार ऑन लाइन रेटिंग लिस्ट में सीरियल कसौटी जिंदगी की 2 (Kasautii Zindagii Kay 2) नंबर वन पोजीशन पर है। मिस्टर बजाज (Mr. Bajaj) की एंट्री की वजह से इस सीरियल को फायदा होता दिखा है। दूसरी पोजीशन पर है ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai), जिसमें कार्तिक (Kartik) और नायरा (Naira) के बीच दूरियां दिखाई जा रही है। तीसरी पोजीशन की बात करें तो ये रिश्ते हैं प्यार के इस पर अपना कब्जा जमाए हुए हैं।

चौथी पोजीशन पर सीरियल बेपनाह प्यार (Bepanah Pyaarr) मौजूद है, जिसमें एक्टर पर्ल वी पुरी नजर आ रहे हैं। पांचवीं पोजीशन पर है आपका फेवरेट सीरियल ये है मोहब्बतें। इसके साथ ही छठी पोजीशन पर सोनी टीवी का सीरियल ये उन दिनों की बात है बना हुआ है। सीरियल में 90 के दशक की दुनिया और प्यार को दिखाया जा रहा है। सातवें पोजीशन पर सीरियल कुल्फी कुमार बाजेवाला। आठवें पोजीशन पर द कपिल शर्मा शो और नौवें  पोजीशन पर एक भ्रम सर्वगुण संपन्न सीरियल मौजूद है। बात करें आखिरी पोजीशन की तो कुमकुम भाग्य इस पर बना हुआ है।

एक बार पूरी ऑन लाइन टीआरपी रेटिंग लिस्ट रिपोर्ट पर डालिए नजर

1- कसौटी जिंदगी की 2

2- ये रिश्ता क्या कहलाता है

3- ये रिश्ते हैं प्यार के

4-  बेपनाह प्यार

5- ये है मोहब्बतें

6-  ये उन दिनों की बात है

7- कुल्फी कुमार बाजेवाला

8- द कपिल शर्मा शो

9-  एक भ्रम सर्वगुण संपन्न

10- कुमकुम भाग्य 

Online TRP Rating: ‘ये रिश्ते हैं प्यार के’ फिर बना नंबर 1, ‘द कपिल शर्मा शो’ टॉप 5 से बाहर

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।