ऑनलाइन टीआरपी लिस्ट में फिर चला कपिल शर्मा का जादू, नागिन 3 को मिला तीसरा स्थान

इस हफ्ते, नकुल मेहता का शो इश्कबाज टॉप 10 की दौड़ से बाहर हो गया है। पिछले हफ्ते यह सीरियल 10 वें स्थान पर था। शो में कई बदलाव हुए हैं और लगता है कि सुरभि चंद्रा के शो से बाहर होने के बाद टीवी टीआरपी पर इसका असर पड़ा है।

नंबर वन बना कपिल शर्मा का शो

इस हफ्ते कीऑनलाइन टीआरपी लिस्ट आ गई है। और हम आपको बताते है की कौन सा सीरियल लोगों ने पसंद किया है और कौन सा नापसंद। हर हफ्ते हमें टॉप 10 की लिस्ट में बदलाव देखने को मिलता रहता हैं। पिछले हफ्ते की तरह द कपिल शर्मा शो ने इस बार भी पहला स्थान हासिल किया है। कपिल शर्मा ने इस शो के साथ अपनी वापसी की। कई विवादों के बाद कपिल फिर से अपने दर्शकों को हंसाने में कामयाब रहे हैं। वहीं, दूसरे स्थान पर मौजूद है सीरियल ये इन दिनों की बात है।

इस हफ्ते, नकुल मेहता का शो इश्कबाज टॉप 10 की दौड़ से बाहर हो गया है। पिछले हफ्ते यह सीरियल 10 वें स्थान पर था। शो में कई बदलाव हुए हैं और लगता है कि सुरभि चंद्रा के शो से बाहर होने के बाद टीवी टीआरपी पर इसका असर पड़ा है। शो में नीति टेलर की एंट्री से ऐसे में कई उम्मीदे की जा रही है। पार्थ समथान और एरिका फर्नांडिस के सीरियल कसौटी जिंदगी 2 को इस बार की टॉप 10 की लिस्ट में तीसरा स्थान मिला है।

यहां देखिए ऑनलाइन टीवी टीआरपी लिस्ट

  • द कपिल शर्मा शो – पहला स्थान
  • ये इन दिनों की बात – दूसरा स्थान
  • कसौटी जिंदगी की 2 – तीसरा स्थान
  • नागिन 3 – चौथा स्थान
  • इश्क में मरजावां – पांचवा स्थान
  • ये है मोहब्बतें – छठा स्थान
  • ये रिश्ता क्या कहलाता है – छठा स्थान
  • तारक मेहता का उल्टा चश्मा – आठवां स्थान
  • कुल्फी कुमार बाजेवाला – नौव स्थान
  • भाभीजी घर पर हैं – दसवा स्थान

इस बार की ऑनलाइन टीवी टीआरपी लिस्ट ने फिर से ये साबित कर दिया है कि कपिल शर्मा लोगों के दिलों पर छा गए हैं। इतना ही नहीं कपिल शर्मा के एपिसोड में इस बार टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा और उनकी बहन आने वाली हैं। वहीं, साथ ही शो में इंडियन आइडल 10 की पूरी टीम भी आएगी। ऐसे में फिर से ये शो धमाल मचा सकता है।

यहां देखिए टॉप 10 सीरियल से जुड़े कुछ पोस्ट

नागिन 3 का जलवा

यहां देखिए टीवी से जुड़ी हुई खबरें…

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।