Online TRP Report: टॉप 5 से बाहर हुआ द कपिल शर्मा शो, स्टार प्लस का ये सीरियल तीसरी बार बना नंबर वन

इस हफ्ते की ऑनलाइन टीआरपी रिपोर्ट (Online TRP Report) में काफी कुछ बदलाव देखने को मिले हैं, जहां कपिल शर्मा (Kapil Sharma) का शो टॉप 5 पोजीशन से बाहर है। वहीं, जानिए किस सीरियल ने मारी पहली पोजीशन पर बाजी।

ऑनलाइन टीआरपी रिपोर्ट आउट (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

इस हफ्ते की ऑनलाइन टीआरपी रिपोर्ट (Online TRP Report) सामने आ चुकी हैं। आइए जानते है किस सीरियल ने मारी इस हफ्ते टीआरपी रिपोर्ट की पहली पोजीशन पर बाजी और कौन सा सीरियल रहा लोगों को लुभाने में पीछे। आप सभी का पसंदीदा शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashma) इस हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट में दसवें पोजीशन पर है। वहीं, नौवीं पोजीशन पर है द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) । कपिल शर्मा के शो का इस पोजीशन पर आना थोड़ा हैरान करने वाली बात है। क्योंकि पिछले हफ्ते इस शो में साहो की टीम प्रमोशन करने के लिए आई थी, ऐसे में मेकर्स ने ज्यादा टीआरपी रैंक की उम्मीद की थी, जोकि नहीं हो पाई। आठवें पोजीशन पर इस बार स्टार प्लस का सीरियल कुल्फी कुमार बाजेवाला मौजूद है। सातवें पोजीशन पर है जी टीवी का सीरियल कुंडली भाग्य। इसके साथ ही छठे पोजीशन पर है ये है मोहब्बतें।

चलिए अब बात करते हैं टॉप 5 पोजीशन की। पांचवें पोजीशन पर इस हफ्ते बना हुआ है कलर्स चैनल का सीरियल बेपनाह प्यार (Bepanah Pyaar)। चौथे पोजीशन पर है स्टार प्लस का सीरियल कसौटी जिंदगी की 2। वहीं, तीसरी पोजीशन पर भी स्टार प्लस का ही सीरियल बना हुआ है, जिसका नाम है संजीवनी 2। दूसरी पोजीशन पर है ये रिश्ते हैं प्यार के और इस हफ्ते जिस सीरियल ने काफी सारे ट्विस्ट एंड टर्न के साथ पहली पोजीशन पर अपनी जगह बनाई है वो है ये रिश्ता क्या कहलाता है।

यहां देखिए पूरी ऑनलाइन टीआरपी लिस्ट

1- ये रिश्ता क्या कहलाता है

2- ये रिश्ते हैं प्यार के

3- संजीवनी 2

4- कसौटी जिंदगी की 2

5- बेपनाह प्यार

6- ये है मोहब्बतें

7-  कुंडली भाग्य

8- कुल्फी कुमार बाजेवाला

9- द कपिल शर्मा शो

10-  तारक मेहता का उल्टा चश्मा

यहां देखिए पिछले हफ्ते की ऑनलाइन टीआरपी रिपोर्ट

 

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।