ONLINE TV TRP: ये रिश्ते हैं प्यार के सीरियल पहले नंबर पर पहुंचा, कसौटी जिन्दगी के 2 को दी कड़ी टक्कर 

ऑनलाइन टीवी टीआरपी (Online Tv TRP List) की लिस्ट सामने आ चुकी है, यहां देखिये किस शो को मिला लोगों का प्यार और किस शो को लोगों ने कहा बाय-बाय ? यहां पढ़ें 

कसौटी ज़िन्दगी की और ये रिश्ते हैं प्यार के (Hindi Rush)

हर नए वीक के साथ, टीआरपी की लिस्ट हम आपके सामने लाते हैं, वेल अब जबतक कि ट्रेडिशनल BARC रेटिंग गुरुवार तक नहीं आती है तबतक हम आपको टीवी की ऑनलाइन टीआरपी लिस्ट आपतक पहुंचाते हैं| जिससे आपको पता चल जाता है कि आखिर किस शो में लोगों का इंट्रेस्ट बढ़ रहा है और किस शो को लोग कह रहे हैं बाय बाय|

सबसे पहले बात करते हैं नंबर 10 की, इस पोज़िशन पर है जी टीवी का शो कुंडली भाग्य (Kundali Bhagya)। 9 वें नंबर पर है द कपिल शर्मा शो|  इसके बाद बारी आती है तारक मेहता का उल्टा चश्मा की जिसे इस वीक 8 वां स्थान  मिला है| कुल्फी कुमार बाजेवाला (Kulfi Kumar Bajewala) को 7 वें स्थान पर जगह मिली है। इसके बाद, इस लिस्ट में नंबर आता है ये हैं मोहब्बतें (Yeh Hai Mohhabtein) की जिसे ऑनलाइन टीआरपी में इस हफ्ते 6 वां स्थान मिला है| हालांकि ये शो काफी समय से BARC रेटिंग्स का हिस्सा नहीं रहा है, हालाँकि इस शो की ऑनलाइन रिपोर्ट हमेशा अच्छी होती है|

ये उन दिनों की बात है (Yeh Un Dinon Ki Baat Hai) ने 5 वां स्थान हासिल किया, इसके बाद ये रिश्ता क्या कहलाता है को चौथी पोज़िशन मिली। पर्ल वी पुरी और इशिता दत्ता की बेपनाह प्यार को लोगों द्वारा खूब प्यार मिल रहा है और ये शो तीसरे स्थान पर है। हमेशा की तरह टॉप 2 के शोज़ सेम है| अनुराग और प्रेरणा की ज़िन्दगी में मिस्टर बजाज के आने के बाद कसौटी ज़िन्दगी (Kasautii Zindagii Kay) को एक नयी उड़ान मिली है| इस वीक इस शो को दूसरी पोज़िशन मिली है तो वहीँ ये रिश्ते हैं प्यार के (Yeh Rishtey Hain Pyaar Ke) में कुहू और कुणाल के बीच प्यार जगाने की कोशिश कर रहे कुणाल और मिष्टी के बीच बढ़ रही नज़दीकियों ने ऑडिएंस को खूब एंटरटेन किया है| तभी तो हर बार की तरह इस बार भी इस शो को फर्स्ट पोज़िशन मिली है|

यहां देखिये ये वीडियो…

श्रेया दुबे :खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।