ऑनलाइन टीआरपी लिस्ट: ये रिश्ते हैं प्यार के बना नंबर वन तो इन सीरियल्स की पोज़िशन लुढ़की

कुल्फी कुमार बाजेवाला, ये उन दिनों की बात है, इश्क में मरजावां समेत इन सीरियल्स ने बनाई टॉप 10 में अपनी जगह, यहां जानें कौनसा शो इस हफ्ते लोगों को आया पसंद

रिया शर्मा और शहीर शेख़

ऑनलाइन टीआरपी लिस्ट एक बार आ चुकी है और इस बार जिन सीरियल्स को टॉप पर जगह मिली है वो आपको शॉक कर देंगे| सबसे पहले बात करते हैं 10 वीं पोज़िशन की बात करें तो सब टीवी के लंबे समय तक चलने वाले शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा को 15.5 पॉइंट्स मिले और टीआरपी में भारी गिरावट की वजह से इस शो को ये पोज़िशन मिली|

द कपिल शर्मा शो सीजन 2 ने शुरुआत में अच्छी टीआरपी हासिल करने के बाद अब 9 वां स्थान हासिल किया है| पहले ये शो जहां टीआरपी में नंबर वन पर था वहीँ अब ये शो अव्वल टीआरपी पाने में नाकाम साबित हो रहा है।

कुल्फी कुमार बाजेवाला ने बढ़त बनाई है 17.1 पॉइंट्स लेकर 8 वें पोज़िशन पर अपनी जगह बनाई|

इश्क में मरजावां जो पिछले कुछ हफ्तों से टीआरपी की टॉप लिस्ट में आने के लिए संघर्ष कर रहा था वहीँ अब इस सीरियल को अच्छी बढ़त मिली है| ये शो इस हफ्ते 7 वें स्थान पर है| यही नहीं अच्छा परफॉर्म करने की वजह से इस शो को 7-0 पॉइंट्स मिले|

ये उन दिनों की बात है, जो पिछले हफ्ते 9 वें पोज़िशन पर था, अब 21.4 पॉइंट्स पाकर सपराईज़िंगली 6 वें पोज़िशन पर है।

ये है मोहब्बतें टॉप 5 में लौट आया है| इस शो को 25.5 पॉइंट्स मिले हैं| और इसकी वजह से ये शो 5 वें पोज़िशन पर पहुंच चूका है|

ये रिश्ता क्या कहलाता है के पॉइंट्स में भी उपर की तरह उछाल आया है| लेकिन इस हफ्ते यह गिरकर 4 वें पोज़िशन पर पहुंच गया क्योंकि इस हफ्ते इसे 27.0 पॉइंट्स मिले।

नागिन 3 में भी गिरावट देखी गई लेकिन इस सीरियल के फैंस को इसकी टेंशन नहीं लेनी चाहिए क्योंकि यह अभी भी टॉप पर बना हुआ है। 31.0 पॉइंट्स के साथ इस शो को तीसरी पोज़िशन हासिल हुई है|

दूसरी पोज़िशन बहुत से लोगों के लिए एक सरप्राइज़ था क्योंकि कसौटी ज़िन्दगी के 2 ने शानदार 33.0 अंकों के साथ एक मेगा छलांग लगाई है।

टॉप पोज़िशन किसी और को नहीं बल्कि ये रिश्ते हैं प्यार के को मिला है| यह शो 35.1 अंकों के साथ अव्वल है और इस बार ये इस शो की हैट्रिक है।

श्रेया दुबे :खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।