ऑनलाइन टीआरपी लिस्ट: ‘ये रिश्ते हैं प्यार के’ ने बनाया रिकॉर्ड, जानिए किस सीरियल ने मारी बाजी और कौन रहा पीछे

इस हफ्ते की ऑनलाइन टीआरपी लिस्ट आ चुकी है। इस बार भी नंबर एक पर स्टार प्लस का सीरियल 'ये रिश्ते हैं प्यार के' कब्जा जमाए हुए है। पर इस बार इसे रिकॉर्ड ब्रेकिंग नंबर मिले हैं। जानिए कौन इस हफ्ते किस सीरियल ने मारी बाजी और कौन रहा पीछे।

सीरियल ये रिश्ते हैं प्यार के(फोटो:इंस्टाग्राम)

सीरियल ‘ये रिश्ते हैं प्यार के’ के लिए ये हफ्ता यादगार होने वाला है। इस बार सीरियल ने रिकॉर्ड ब्रेक करने वाले नंबर के साथ टीआरपी लिस्ट में जगह बनाई है। इस सीरियल की ये कामयाबी यकीनन उनके फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी साबित होगी। आपको बता दें कि जब से सीरियल ‘ये रिश्ते हैं प्यार के’ शुरू हुआ है ये हमेशा नंबर एक पर अपनी जगह बनाए रखने में कामयाब रहा है। तो बिना देर किए आईए जानते हैं इस हफ्ते किस सीरियल ने मारी बाजी और कौन रहा इस दौड़ में पीछे।

बात करें सबसे पहले नंबर एक की तो स्टार प्लस का सीरियल ‘ये रिश्ते हैं प्यार के’ 36.7 प्वॉइंट्स के साथ नंबर एक पर बना हुआ है। कलर्स का सीरियल ‘नागिन 3’ 33.00 प्वॉइंट्स के साथ दूसरे पोजिशन, स्टार प्लस का सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की 2‘ 31.3 प्वॉइंट्स के साथ तीसरे पोजिशन , स्टार प्लस का ही सीरियल ‘ये हैं मोहब्बतें’ 27.7 प्वॉइंट्स के साथ चौथे पोजिशन, स्टार प्लस पर ही आने वाला सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ 24.9 प्वॉइंट्स के साथ पांचवें पोजिशन पर है।

आगे की पोजिशन की बात करें, तो सोनी टीवी का शो ‘द कपिल शर्मा शो’ 22.8 प्वॉइंट्स के साथ छठवें पोजिशन, सोनी पर ही आने वाला सीरियल ‘ये उन दिनों की बात है’ 21 प्वॉइंट्स के साथ सातवें, कलर्स पर आने वाला ‘इश्क में मरजावां’ 20.5 प्वॉइंट्स के साथ आठवें, स्टार प्लस का सीरियल ‘कुल्फी कुमार बाजेवाला’ 17.1 प्वॉइंट्स के साथ नौवें और जीटीवी पर आने वाला सीरियल ‘तुझसे है राब्ता’ 15.0 प्वॉइंट्स के साथ दसवें पोजिशन पर है।

वीडियो में देखिए टीवी दुनिया की खास खबरें…

जागृति प्रिया :मुझे एंटरटेंमेंट, लाइफस्टाइल, हेल्थ, ट्रेंड और ब्यूटी की खबरें लिखना पसंद है। पाठकों को इनसे जुड़ी खबरों से अवगत कराती हूं। मैंने पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन करने के बाद माखनलाल यूनिवर्सिटी से मास्टर इन जर्नलिज्म किया है।