यूपी में ‘इश्क सुभान अल्लाह’ का विरोध, TV सीरियल पर बैन के साथ लेखक की गिरफ्तारी की मांग

जौनपुर (Jaunpur)की शिया जामा मस्जिद प्रबंध समिति ने शुक्रवार को जी टीवी (Zee TV) के फेमस सीरियल जो की हमेशा से ही टीवी टीआरपी लिस्ट (TV TRP List) में अच्छा प्रदर्शन करता हुआ आया है

इश्क सुभान अल्लाह

जौनपुर (Jaunpur)की शिया जामा मस्जिद प्रबंध समिति ने शुक्रवार को जी टीवी (Zee TV) के फेमस सीरियल जो की हमेशा से ही टीवी टीआरपी लिस्ट (TV TRP List) में अच्छा प्रदर्शन करता हुआ आया है ‘इश्क सुभान अल्लाह’ (Ishq subhan Allah) पर पाबंदी लगाने और लेखक दानिश जावेद को गिरफ्तार करने की मांग की। शिया जामा मस्जिद में इमामे जुमा शहर जौनपुर मौलाना महफुजुल हसन खां ने जुमे की नमाज के खुतबे में नमाजियों को संबोधित करते हुए कहा कि हजरत अबु तालिब के इमान पर बहस करने वालों को इतिहास की सही जानकारी नहीं है। हजरत अबु तालिब को जो मुसलमान नहीं समझते हैं, उन्हें अपने ईमान का जायजा लेना चाहिए।

मौलाना महफुजुल हसन खां ने धारावाहिक में की गई टिप्पणी पर कहा कि जी टीवी हमेशा मुसलमानों के विषय पर विवादित रवैया अपनाता है। इससे पहले भी जी टीवी ने कई कार्यक्रमों में मुसलमानों पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है। इसके लिए सरकार की तरफ से टीवी चैनल पर कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए। वहीं, शिया जामा मस्जिद के मुतवल्ली अली मंजर डेजी ने कहा कि किसी भी मजहब के बारे में या महान शख्सियतों पर विवादित बयानबाजी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस तरह के विवादित सीरियल समाज के ताने- बाने को छिन्न-भिन्न करते हैं, इसलिए शिया जामा मस्जिद प्रबंध समिति के सभी सदस्य सरकार से यह मांग करते हैं कि ‘इश्कसुभान अल्लाह’ सीरियल पर पाबंदी लगाई जाए व सीरियल के लेखक दानिश जावेद को गिरफ्तार किया जाए।

विवाद में घेरने वाले सीरियल  इश्क़ सुभान अल्लाह में अहम किरदार में नजर आने वाले  ईशा सिंह और अदनान खान हैं। इस सीरियल में  कबीर और ज़ारा की भुमिका निभा रहे हैं जो कि इस्लाम को मानते हैं लेकिन ‘कुरान’ की अलग-अलग व्याख्या करते हैं। इस सीरियल में आ रहे उतार चढ़ावा को देखना  लोगों को काफी पसंद आ रहा है। इस बात का ही असर टीवी टीआरपी लिस्ट में देखने को मिला रहा है।

यहां देखिए इश्क़ सुभान अल्लाह से जुड़ा वीडियो…

यहां देखिए सीरियल से जुड़े हुए वीडियो…

सीरियल से जुड़ा हुआ पोस्ट…

 

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।