Trending News: पाकिस्तानी सीरीज ‘सेवक-द कन्फेशन’ (Sevak The Confession) इन दिनों काफी चर्चा में हैं. लोगों का कहना है की ये पाकिस्तानी सीरीज पूरी तरह से प्रोपेगेंडा शो है. इसपर आरोप लग रहे हैं कि इस सीरीज के जरिये हिंदुओं की गलत छवि पेश करने की कोशिश की गई है. ये सीरीज 26 नवंबर को रिलीज हो चुकी है. वहीं अब इस पाकिस्तानी सीरीज को लेकर ट्विटर पर काफी हंगामा मचा हुआ है.
पाकिस्तानी सीरीज को लेकर छिड़ा विवाद
दरअसल, पाकिस्तानी सीरीज ‘सेवक-द कन्फेशन’ (Pakistani Series Sevak The Confession) की कहानी 1984 के दंगे, गुजरात दंगा और बाबरी मस्जिद विवाद पर आधारित है. ट्रेलर में हिंदू संतों को एक गुनाहगार की तरह दिखाया गया है. यही नहीं, वेब शो में दीप सिद्धू, हेमंत करकरे, गौरी लंकेश और जुनैद खान की जिंदगी की भी झलक नजर आती है. इसे देखने के बाद लोगों का गुस्सा काफी बढ़ गया है. जो की लाजमी है, इस पाकिस्तानी सीरीज के जरिये हिंदू विरोधी प्रोपगेंडा फैलाए जाने के आरोप लग रहे हैं. बस इसी बात को लेकर यूजर्स काफी गुस्से में नजर आ रहे हैं. यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16: एविक्शन की खबरों के बीच सीक्रेट रूम भेजी गई टीना दत्ता, क्या आज होंगी घर से बेघर?
सोशल मीडिया पर भड़के लोग
कुछ यूजर्स इस सीरीज ‘सेवक-द कन्फेशन’ ( Sevak The Confession Controversy )सस्ता प्रोपगेंडा बता रहे हैं. वहीं कुछ कह रहे हैं कि उन्हें कहानी ही नहीं समझ आ रही है. कई लोग सीरीज को कॉमेडी भी बता रहे हैं. लोगों का कहना है कि अगर प्रोपगेंडा करना है, तो कम से कम पहले बढ़ियां एक्टिंग करना सीख लेते. यह भी पढ़ें: दीपिका पादुकोण के साथ रणवीर सिंह ने की वादाखिलाफी, अमिताभ बच्चन के सामने किया था ये प्रॉमिस!
‘सेवक-द कन्फेशन’ के निर्माता
भारत में इस सीरीज को लेकर विरोध शुरू हो चुका है. पर अब शो के निर्माताओं की तरफ को स्टेटमेंट सामने नहीं आया है. सीरीज के राइटर साजी गुल हैं. वहीं निर्देशन अंजुम शहजाद ने किया है. जिसके एपिसोड यूट्यूब पर मौजूद हैं.
यह भी पढ़ें: क्या मलाइका अरोड़ा अपने एक्स हस्बैंड अरबाज खान के साथ हो गई थी बोर? एक्ट्रेस ने किया बड़ा खुलासा!
बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें: