Patiala Babes: सीरियल के इन दो स्टार्स को मेकर्स ने दिखाया बाहर का रास्ता, सामने आई चौंकाने वाली वजह

पटियाला बेब्स सीरियल (Patiala Babes) काफी पसंद किया जा रहा है, लेकिन मेकर्स ने सीरियल के इन दो लीडिंग स्टार्स को अचानक बाहर का रास्ता दिखा दिया है। जानिए, कौन हैं वो स्टार्स और क्या है वजह?

अनिरुद्ध दवे, परिधि शर्मा और अशनूर कौर। (फोटो- इंस्टाग्राम)

सोनी चैनल पर आने वाला सीरियल पटियाला बेब्स (Patiala Babes) कम समय में काफी पॉपुलर हो गया। अब सीरियल के दर्शकों के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। मेकर्स ने सीरियल के लीड एक्टर्स परिधि शर्मा (सीरियल में नाम बबिता) और अनिरुद्ध दवे (सीरियल में नाम हनुमान सिंह) को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। यह फैसला अचानक लिया गया है। पांच साल का लीप दिखाए जाने की वजह से दोनों कलाकारों को सीरियल से बाहर किया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार परिधि शर्मा (Paridhi Sharma) ने एक इंटटरव्यू में कहा, ‘मुझे शो से अपने एग्ज‍िट की कोई खबर नहीं थी। मंगलवार को मुझे इस बारे में पता चला। मेरे केस में ये था कि जिस तरह से मेरे कैरेक्टर को शेप दिया जा रहा था मैं उससे खुश नहीं थी। पहले तो सीरियल में ये एक स्ट्रॉन्ग और इंस्पाइरिंग कैरेक्टर के तौर पर शुरू हुआ लेकिन पिछले दो महीने से मेरे कैरेक्टर को कम जगह दी जाने लगी।’

‘मेरे लिए कुछ नहीं बचा’

परिधि शर्मा ने आगे कहा, ‘मैं कभी नहीं चाहती थी कि मैं एक टीनएजर लड़की की मां का रोल प्ले करूं लेकिन मैंने अपने रोल के लिए ये किया। मैं खुश हूं कि मैं सीरियल के इस लीप का हिस्सा नहीं हूं क्योंकि इसमें मेरे लिए अब नया कुछ भी नहीं बचा है। क्या उन्होंने (मेकर्स) मेरे रोल को खत्म करने का फैसला पहले से नहीं लिया? मैं खुद ही शो से निकल जाती। ये बस कुछ अलग तरीके से हो गया।’

‘मेरे किरदार को लोगों ने पसंद किया’

अनिरुद्ध दवे (Aniruddh Dave) ने इस बारे में कहा, ‘मुझे लगता है कि हर शो एक वक्त के बाद एक बदलाव के दौर से गुजरता है। मैं खुश हूं कि मेरे किरदार हनुमान सिंह को लोगों ने काफी पसंद किया क्योंकि वो कुछ ऐसा था जो महिलाओं के अधिकार और समानता की बात करता था।’ बताते चलें कि सीरियल में लीप दिखाए जाने की वजह से अब इसमें पूरा फोकस अशनूर कौर के किरदार पर होगा। अशनूर ने फिलहाल इस बारे में कोई कमेंट नहीं किया है।

EXCLUSIVE: पटियाला बेब्स की अशनूर कौर ने बोर्ड एग्जाम में पाए 93% नंबर, बताया एक्टिंग के साथ कैसे की पढ़ाई?

यहां देखिए अशनूर कौर से जुड़ा हुआ वीडियो…

राहुल सिंह :उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।