बिग बॉस एक्स कंटेस्टेंट गौहर खान-पायल रोहतगी में छिड़ी जंग, धारा 370 से लेकर कुशाल टंडन तक पहुंची बहस

गौहर खान ने अपनी बात में कहा कि तुम्हारे जवाब ने सब कुछ साफ कर दिया है कि तुम्हारे अंदर कितना जहर है। तुम्हारा पास अपना फ्लैट है तो इसका ये मतलब बिल्कुल भी नहीं है कि भारत के नागरिकों को बाहर फेंक दिया जाए।

गौहर खान और पायल रोहतगी के बीच विवाद ( फोटो साभार- इंस्टाग्राम)

बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट गौहर खान और पायल रोहतगी के बीच हाल ही में ट्विटर वॉर देखने को मिली। दोनों एक्ट्रेस के बीच की लड़ाई धारा 370 से शुरु होकर एक्टर कुशाल टंडन पर जाकर खत्म हुई। इतना ही नहीं दोनों एक्ट्रेस एक दूसरे को बुरा भला कहने के साथ आंटी कहती हुई नजर आईं। दोनों के ट्वीट्स को देखकर इस बात का साफ अंदाज लगाया जा सकता है कि दोनों उस वक्त कितने गुस्से में थी।

सबसे पहले शुरुआत पायल रोहतगी ने अपने ट्वीट के साथ की। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा यदि कश्मीर से धारा 370 नहीं हटाई जा सकती तो कश्मीरी मुस्लिमों को कश्मीर खाली करने के लिए कहा जाए। कश्मीर को सरकार को डिफेंस एरिया बना देना चाहिए। इसके साथ ही कश्मीरियों को भारत के दूसरे कई राज्यों में रहना शुरु कर देना चाहिए। कश्मीर हमेशा से ही भारत का हिस्सा रहेगा भले ही कश्मीरी हो या फिर ना हो। तुमने अपने यहां पंडितों को कश्मीर से बाहर निकाला था, अब मुस्लिमों को बाहर निकालो।

यहां देखिए पायल रोहतगी का ट्वीट…

पायल रोहतगी की बात का गौहर खान ने रिप्लाई करते हुए लिखा – हाहाहाहा ये बात वो कह रहा है जो अपनी बिल्डिंग में 90 प्रतिशत मुस्लमानों के साथ खुशी से रह रहा है। एक ऐसा एरिया जहां रहने वाले कोली, क्रिश्चियन, मुस्लिम जनसंख्या के बीच शांति है। मुझे इस बात की खुशी है कि तुम्हारे यहां रहने वाले मुस्लमान लोग तुम जैसी कट्टर इंसान को सह रहे हैं।

इतना ही नहीं गौहर खान ने आगे अपनी बात रखते हुए लिखा नफरत फैलना काफी आसान हैं और भारत अपनी विविधता के चलते काफी फेमस है। पायल रोहतगी को गौहर खान की ये बात पसंद नहीं आई और उन्होंने इस मामले में गौहर के एक्स ब्वॉयफ्रेंड कुशाल टंडन को भी खींच लिया। पायल ने अपने ट्वीट में लिखा एक मुस्लिम आंटी जिसने रियलिटी शो जीतने के लिए अपना फेमिनिस्ट कार्ड का इस्तेमाल किया। जो कि एक हिंदू लड़के के साथ एक असफल रिलेशनशिप में रही। जिसे मेरी बिल्डिंग में रहने वाले लोगों की जनसंख्या के बारे में पता है। ऐसे में तुम्हें ये पता होना चाहिए कि ये मेरा फ्लैट है। तुम हिजाब पहनकर वर्कआउट करती हो? क्योंकि मेरी बिल्डिंग में रहने वाली मुस्लिम महिलाएं ऐसा ही करती हैं।

गौहर खान ने अपनी बात में कहा कि तुम्हारे जवाब ने सब कुछ साफ कर दिया है कि तुम्हारे अंदर कितना जहर है। तुम्हारा पास अपना फ्लैट है तो इसका ये मतलब बिल्कुल भी नहीं है कि भारत के नागरिकों को बाहर फेंक दिया जाए। ऐसा इसलिए क्योंकि तुम ये चाहते हो। ऐसे में जहर फैलाना बंद करो। मुझे उन महिलाओं पर गर्व है जो हिजाब पहनती हैं। काफी सारे वाद विवाद के बाद गौहर खान ने आखिर में जाकर पायल को ब्लॉक कर दिया।

यहां देखिए टीवी की दुनिया से जुड़ा हुआ वीडियो…

 

मुकेश कुमार गजेंद्र :प्रिंट, टीवी और डिजिटल मीडिया में कार्य करने का समान अनुभव। सियासत, सिनेमा और समाज के बीच कुछ नया गुनने, बुनने और गढ़ने की कोशिश जारी। फिलहाल हिन्दी रश डॉट कॉम में बतौर संपादक कार्यरत।